Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कारगिल विजय दिवस : 18वीं सालगिरह के मौके पर शहीद सैनिकों को पीएम, रक्षामंत्री ने दी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस : 18वीं सालगिरह के मौके पर शहीद सैनिकों को पीएम, रक्षामंत्री ने दी श्रद्धांजलि

कारगिल में शहीद हुए जवानों के शहादत को कोई नहीं भुला सकता है. आज उन्ही जवानों के शहादत की सालगिरह है. कारगिल युद्ध को 18 साल पूरे हो गए है.

Kargil Vijay Diwas, Kargil Vijay Diwas 2017, Kargil, Tiger Hill, Kargil war, Kargil diwas, Kargil war memorial, Kargil victory day, Vikram batra, PM Modi, India Army, National news
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2017 05:20:32 IST
नई दिल्ली : कारगिल में शहीद हुए जवानों के शहादत को कोई नहीं भुला सकता है. आज उन्ही जवानों के शहादत की सालगिरह है. कारगिल युद्ध को 18 साल पूरे हो गए है. कारगिल विजय दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों को सलाम किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि हमें जवानों पर गर्व है, हमारे जवानों ने देश के रक्षा और गर्व के लिए लड़ाई लड़ी.
 
इस मौके पर दिल्ली में इंडिया गेट में रक्षा मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में सेना के तीनों अंगो के प्रमुख कारगिल जंग में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कारगिल के द्रास में सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू के साथ शहीद हुए जवानों के परिवार वालों करगिल के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.
 
Inkhabar
 
वहीं यूपी में सीएम और राज्यपाल ने कारगिल में शहीद सैनिकों की वीरता को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. बता दें कि साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने अपने प्राण की आहूति देते हुए पाकिस्तनी घुसपैठियों को खदेड़ दिया था. इस युद्ध में सेना के कुल 527 जवान शहीद हुए तो करीब 1363 जवान घायल हुए थे.
 
यह ऑपरेशन 8 मई को शुरू हुआ और आखिर 26 जुलाई को वो दिन आया जब भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा को लहराया और तब हर साल इस दिन को विजय दिवस को तौर पर मनाया जाता है. आज भी शहीद के परिवार अपनी सपूतों को याद करके गर्व महसूस करते है. देश भी उन शहीदों के शहादत को नमन करता है.

Tags