Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू कश्मीरः सेना ने घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीरः सेना ने घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

भारतीय सेना को आज बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. बता दें कि अब भी ऑपरेशन जारी है.

Indian Army, Gurez sector, terrorists neutralised, infiltration bid, Gurez, Jammu and Kashmir, militants, Naugam, national news, breaking news, top news, latest news
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2017 06:54:41 IST
गुरेज : भारतीय सेना को आज बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. बता दें कि अब भी ऑपरेशन जारी है.
 
एक के बाद एक आतंकियों द्वारा कि गई घुसपैठ को सेना ने नाकाम करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है. गौरतलब है कि पिछले काफी समय से सेना द्वारा आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया हुआ है.
 
 
सूत्रों के हवाले से सेना को इस बात की सूचना मिली थी कि गुरेज सेक्टर में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद सेना ने ऑपरेशन शुरू कर आतंकियों की तलाश शुरू की. आतंकियों ने सुरक्षाबल पर फायरिंग शुरू कर दी जिसका सेना के जवानों ने मुहतौड़ जवाब देते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया.
 
त्राल एनकाउंटर का Video आया सामने, सुरक्षाबलों से जान बचाने के लिए गुफा में छिपे थे आतंकी
 
इससे पहले कुलगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने मोटरसाइकिल से जा रहे एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार कांस्टेबल गौहर अहमद तांत्रे को यारीपोरा इलाके में निशाना बनाया गया था। गौरतलब है कि कल कुलगाम जिले में आतंकियों ने बाइक पर जा रहे एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

त्राल एनकाउंटर का Video आया सामने, सुरक्षाबलों से जान बचाने के लिए गुफा में छिपे थे आतंकी

Tags