Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू यादव पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, ED ने लालू परिवार के खिलाफ दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

लालू यादव पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, ED ने लालू परिवार के खिलाफ दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

बिहार में सत्ता से बाहर होती है लालू यादव और उनके परिवार पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा है. लालू यादव को लगातार एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. पहले नीतीश ने बीजेपी से हाथ मिलाकर बिहार की सत्ता छीन ली, वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी लालू और उनके परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

Bihar crisis, Lalu Prasad Yadav, PMLA case, ED, Tejashwi Yadav, railway hotel tender matter, Raj Bhawan, Nitish Kumar, JDU, RJD, mahagathbandhan, Patna, Bihar news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2017 09:06:05 IST
नई दिल्ली: बिहार में सत्ता से बाहर होती है लालू यादव और उनके परिवार पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा है. लालू यादव को लगातार एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. पहले नीतीश ने बीजेपी से हाथ मिलाकर बिहार की सत्ता छीन ली, वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी लालू और उनके परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. 
 
खबर आ रही है कि लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने रेलवे होटल टेंडर मामले में शिकायत दर्ज की है. लालू और उनके परिवार के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.
 

 
बता दें कि इस मामले में सीबीआई पहली ही मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर चुकी है. इसी की तहत कुछ दिन पहले लालू और उनके परिवार के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. बता दें कि ये मामला तब का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. 
लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए आइआरसीटीसी के होटल आवंटन में गड़बडी की थी. साथ ही उन पर आरोप है कि होटल आवंटन के बदले में उन्होंने जमीन ली थी. 

 

Tags