Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शीना मर्डर केस में ड्राइवर ने किया खुलासा, कहा- इंद्राणी ने दबाया था शीना बोरा का गला

शीना मर्डर केस में ड्राइवर ने किया खुलासा, कहा- इंद्राणी ने दबाया था शीना बोरा का गला

शीना बोरा मर्डर केस में शुक्रवार को एक अमह मोड़ आया. इस केस के अहम गवाह और आरोपी ड्राइवर श्यामवर राय ने कोर्ट में खुलासा किया इंद्राणी मुखर्जी ने ही शीना बोरा का गला दबाया था और उसके बाद वो वो शीना के चेहरे पर बैठ गई थी. इतना ही नहीं, इंद्राणी ने ही आग लगाई थी.

Sheena Bora Murder Case, Indrani Mukerjea, Peter Mukerjea, Sheena Bora, Mikhail Bora, Sanjeev Khanna, Driver Shyamwar Rai, CBI, Court, India news
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2017 15:55:29 IST
मुंबई. शीना बोरा मर्डर केस में शुक्रवार को एक अमह मोड़ आया. इस केस के अहम गवाह और आरोपी ड्राइवर श्यामवर राय ने कोर्ट में खुलासा किया इंद्राणी मुखर्जी ने ही शीना बोरा का गला दबाया था और उसके बाद वो वो शीना के चेहरे पर बैठ गई थी. इतना ही नहीं, इंद्राणी ने ही आग लगाई थी. 
 
साथ ही कोर्ट के सामने ड्राइवर श्यामवर राय ने ये भी कहा कि इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति शीना के भाई मिखेल बोरा को भी मारने की योजना बना चुके थे. 
 
सीबीआई कोर्ट में पूछताछ के दौरान राय ने कहा कि इंद्राणी मैडम अपने दोनों हाथों से शीना मैडम का गला दबा रही थीं. वो शीना के फेस पर बैठ गईं और बोलीं कि ये लो यहां है मेरे तीन रूम का फ्लैट. बाद में इंद्राणी ने ही माचिस निकाली और शीना की बॉडी को आग के हवाले किया.
 
 
बता दें कि इस मामले में श्यामवर राय के अलावा इंद्राणी मुखर्जी, उसका पति पीटर मुखर्जी और संजीव खन्ना आरोपी हैं. इन लोगों को अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था, मगर इस मामले में सरकार गवाह बने राय को अदालत ने माफ कर दिया है. 
 
गौरतलब है कि शीना बोरा 24 अप्रैल 2012 से लापता थीं. इसके बाद 25 अगस्त 2015 को मुंबई पुलिस ने शीना की मां इंद्राणी को उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इंद्राणी स्टार टीवी के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी हैं. इस हत्याकांड में धीरे-धीरे नए खुलासे हुए, जिसके बाद इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना, ड्राइवर श्याम राय और फिर पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. ड्राइवर श्याम सरकारी गवाह बन चुका है.
 
 
सीबीआई के अनुसार, पीटर और उनकी पहली पत्नी के बेटे राहुल मुखर्जी और इंद्राणी की बेटी शीना के बीच प्रेम संबंध थे. सीबीआई ने कोर्ट में कहा था कि दोनों के संबंधों को लेकर इंद्राणी और पीटर खुश नहीं थे. जब पीटर को पता चला कि शीना इंद्राणी की बेटी है तो सबकुछ बदल गया और इस कारण उसकी हत्या कर दी गई. 

Tags