Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जेठमलानी का दावा, सीएम केजरीवाल ने वित्त मंत्री के लिए किया आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

जेठमलानी का दावा, सीएम केजरीवाल ने वित्त मंत्री के लिए किया आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर किए गए मानहानि मामले में सीएम केजरीवाल के काउंसिल रहे वरिष्ठ अधिवक्ता रामजेठमलानी ने उनके खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. राम जेठमलानी ने सीएम केजरीवाल को नाम एक खुला खत लिखा है जिसकी एक कॉपी उन्होंने अरुण जेटली को भी भेजी है.

Ram Jethmalani, Delhi Chief Minister, Arvind Kejriwal, Union Finance Minister, Arun Jaitley, abuse,Aam Aadmi Party
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2017 08:46:16 IST
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर किए गए मानहानि मामले में सीएम केजरीवाल के काउंसिल रहे वरिष्ठ अधिवक्ता रामजेठमलानी ने उनके खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. राम जेठमलानी ने सीएम केजरीवाल को नाम एक खुला खत लिखा है जिसकी एक कॉपी उन्होंने अरुण जेटली को भी भेजी है.
 
अपने खत में राम जेठमलानी ने लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने ही उन्हें अरुण जेटली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए कहा था. 
 
दरअसल ये मामला वित्त मंत्री द्वारा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर किए गए मानहानि के मुकद्दमे से जुड़ा है. इसी मामले की सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अदालत में कहा था कि उनके वकील ने अरुण जेटली के खिलाफ खुद से अपमानजनक टिप्पणी की है. इस बात से नाराज होकर राम जेठमलानी ने खुद को केस से अलग कर लिया. 
 
 
जिरह के दौरान अरुण जेटली ने राम जेठमलानी से पूछा था कि अगर आपने ये शब्द अपने मुवक्किल के कहने पर इस्तेमाल किए हैं तो मैं उनके खिलाफ एक और मानहानि का मुकद्दमा दर्ज करूंगा. इसपर राम जेठमलानी ने कहा कि हां उनके कहने पर ही मैने ऐसा कहा है. इसके बाद अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक और मुकद्दमा ठोक दिया और हर्जाने के तौर पर 10 करोड़ का मुआवजा मांगा. 
 

Tags