Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आम जनता पर पड़ेगी महंगाई की मार, हर महीने बढ़ेंगे गैस सिलेंडर के दाम

आम जनता पर पड़ेगी महंगाई की मार, हर महीने बढ़ेंगे गैस सिलेंडर के दाम

सरकार ने आम जनता की जेब पर प्रहार करते हुए तेल कंपनियों को आदेश दिया है कि हर महीने प्रति सिलेंडर 4 रुपए की बढ़ोतरी की जाए. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि मार्च 2018 तक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म कर दी जाएगी.

Gas cylinder, subsidy cylinder, price hike, goods and services tax, GST, GST Impact, LPG, Lpg cylinder, GST Rollout, lpg price hike, National New, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2017 03:46:38 IST
नई दिल्ली : सरकार ने आम जनता की जेब पर प्रहार करते हुए तेल कंपनियों को आदेश दिया है कि हर महीने प्रति सिलेंडर 4 रुपए की बढ़ोतरी की जाए. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि मार्च 2018 तक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म कर दी जाएगी.
 
बता दें कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में वृद्धि होगी.गौरतलब है कि इससे पूर्व सरकार ने कंपनियों को 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 2 रुपए बढ़ाने की बात कही थी. एक साल में प्रत्येक परिवार को 12 सिलेंडर (सब्सिडी) दी जाती है, इसके बाद मार्केट रेट पर आप खरीद सकते थे. सरकार ने कंपनियों से कहा कि 1 जून 2017 से हर महीने सिलेंडर की कीमत 4 रुपये बढ़ाएं, जब तक सब्सिडी खत्म न हो जाए.
 
 
GST के बाद लोगों पर महंगई की मार
 
एक जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद सरकार ने 11 जुलाई को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 32 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. इससे सब्सिडी और गैर सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमतों में अंतर और कम हो जाएगा.
 

Tags