Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू के बाद मुलायम का हमला ,कहा- CM बनने के लिए मेरे सामने रोए थे नीतीश

लालू के बाद मुलायम का हमला ,कहा- CM बनने के लिए मेरे सामने रोए थे नीतीश

बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मेरे सामने रोए थे जिसके बाद मैंने उन्हें महागठबंधन में सीएम बनवाया.

Mulayam Singh Yadav, Nitish Kumar, Samajwadi Party, Janata Dal (United), Lalu Prasad Yadav, BJP, NDA government, Mahagathbandhan, Rashtriya Janata Dal, CM candidate, Congress, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2017 13:59:03 IST
लखनऊ: बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मेरे सामने रोए थे जिसके बाद मैंने उन्हें महागठबंधन में सीएम बनवाया. मुलायम ने कहा कि लालू यादव, नीतीश को मुख्यमंत्री बनवाना नहीं चाहते थे जिसके बाद नीतीश मेरे सामने रोए थे. फिर मैंने ही लालू को मनाया और नीतीश को सीएम घोषित किया. बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कल कहा था कि मुलायम के कहने पर नीतीश को सीएम बनवाया था. मुलायम ने इस पर मुहर लगाते हुए कहा कि लालू सच बोल रहे हैं. 
 
मुलायम ने नीतीश कुमार को विश्वासघाती बताते हुए कहा कि वह इसमें मास्टरी हासिल कर चुके हैं. वो सबसे बड़े घोखेबाज और मौका परस्त हैं. मुलायम ने कहा कि लालू, नीतीश कुमार को किसी भी कीमत पर भरोस करने को तैयार नहीं थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश पर बिहार के मतदाताओं को धोखा देने का आरोप लगाया. मुलायम ने कहा था कि लालू बिहार विधानसभा चुनाव में बिना किसी मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव लड़ना चाहते थे. इसके पीछे लालू की रणनीती ये थी की चुनाव के बाद विधायकों की संख्या के मुताबिक सीएम चुना जाए. जिसके ज्यादा विधायक होंगे, सीएम उसी पार्टी का होगा. मुलायम ने कहा कि नीतीश कुमार विश्वासघात में मास्टरी हासिल कर चुके हैं. वो सबसे बड़े धोखेबाज और मौका परस्त हैं, उन्होंने पहले एनडीए को धोखा दिया, महागठबंधन में आ गए, फिर महागठबंधन को धोखा दे दिया. उन्होंने न सिर्फ लालू प्रसाद यादव को धोखा दिया है, बल्कि सोनिया गांधी और मुझे भी धोखा दिया.
 

 

Tags