Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP का दीदी पर तगड़ा हमला, TMC का मतलब ‘टोटल ममता फॉर करप्शन’

BJP का दीदी पर तगड़ा हमला, TMC का मतलब ‘टोटल ममता फॉर करप्शन’

बीजेपी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ममता सफाई दें या इस्तीफा. जावड़ेकर ने कहा कि जिस कंपनी के मालिक को ममता ने कभी गिरफ्तार करने की मांग की थी.

Total Mamata Corruption, BJP, Mamata Banerjee, West Bengal Chief Minister, Abhishek Banerjee, Prakash Javadekar, Raj Kishore Modi, CPI(M) Government, Tejashwi Yadav, Robert Vadra, Sonia Gandhi, Trinamool Congress, Sambit Patra, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2017 14:59:58 IST
नई दिल्ली: बीजेपी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ममता सफाई दें या इस्तीफा. जावड़ेकर ने कहा कि जिस कंपनी के मालिक को ममता ने कभी गिरफ्तार करने की मांग की थी, उसी कंपनी ने उनके भतीजे अभिषेक की कंपनी को सवा करोड़ रुपए दिए. वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि TMC का फुलफॉर्म होता है, ‘टोटल ममता फॉर करप्शन’ और इसे तेजस्वी यादव और रॉबर्ट वॉड्रा जैसे मामलों की तरह ओपन एंड शट केस करार दिया है. ये नया खुलासा गंभीर मामला है. इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए और गुनाहगारों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
 
जावेड़कर ने कहा कि ममता बनर्जी ने CM बनने से पहले वैदिक रियलिटी फॉर्म कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया था. जिसका मालिक राजकिशोर था, ममता ने उस समय राजकिशोर को गिरफ्तार करने की मांग की थी. उसी कंपनी ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की कंपनी (Leaps & Bounds Pvt Ltd.) को 1 करोड़ 15 लाख रुपये दिए. जावेड़कर ने कहा कि ममता ने जिस प्रोजेक्ट का विरोध किया बाद में उसकी मंजूरी दे दी. ये सीधा-सीधा भ्रष्टाचार का मामला है, लोगों के साथ धोखाधड़ी है. ममता सरकार ने बंगाल के लोगों की सारी अपेक्षाओं पर पानी फेर दिया, ममता के सीएम बनने के बाद कई घोटाले सामने आए हैं. ये भ्रष्टाचार का सीधा मामला है, ममता बनर्जी इस मामले पर सफाई दें और इस मामले की जांच होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने जो भ्रष्टाचार किया है, वो रॉबर्ट वॉड्रा और तेजस्वी यादव के मामलों की तरह ही ओपन एंड शट केस है. इसलिए ममता ने शासन करने का नैतिक आधार खो दिया है और उन्हें यकीन दिलाने लायक जवाब देने होंगे, अन्यथा वह इस्तीफा दें.
 

Tags