Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ट्रेन में बम की खबर से हड़कंप, अकालतख्त एक्सप्रेस के टॉयलेट से संदिग्ध वस्तु बरामद

ट्रेन में बम की खबर से हड़कंप, अकालतख्त एक्सप्रेस के टॉयलेट से संदिग्ध वस्तु बरामद

15 अगस्त का दिन पास आ रहा है ऐसे में देश पर आतंकी साया भी मंडराने लगा है, आए दिन कभी मुंबई तो कभी अन्य राज्य से पुलिस संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर रही है. ऐसे में देर रात करीब एक बजे के करीब कलकत्ता से अमृतसर जाने वाली अकालतख्त एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया.

Akal Takhat Express, Bomb planted in Akal Takhat Express, Abu Dujana, Independence Day, Suspected object, Amritsar, Amethi railway station, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2017 03:30:19 IST
अमेठी : 15 अगस्त का दिन पास आ रहा है ऐसे में देश पर आतंकी साया भी मंडराने लगा है, आए दिन कभी मुंबई तो कभी अन्य राज्य से पुलिस संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर रही है. ऐसे में  देर रात करीब एक बजे के करीब कलकत्ता से अमृतसर जाने वाली अकालतख्त एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया.
 
12317 के B-3 AC कोच में बम से मची हड़ंकप के बाद ट्रेन को अमेठी के पास अकबरगंज हाल्ट पर रोका गया. बम की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और फिर यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से बाहर निकाला गया. पुलिस ने जांच शुरू की और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच संदिग्ध वस्तु को बरामद भी कर लिया है. बम के साथ एक पर्चा भी मिला है जिसमें लिखा है अबु दुजाना की शहादत को याद रखेगा हिन्दुस्तान. 
 

 
 
आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि ट्रेन की अच्छे से जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया, लेकिन फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिर पुलिस को बरामद हुई संदिग्ध वस्तु आखिर है क्या.बरामद हुई इस वस्तु का वजन करीब ढाई किलो बताया जा रहा है, बम मिलने के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल पसर गया था. बता दें कि सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं.
 

Tags