Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महागठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने बिहार के 11 करोड़ लोगों का विश्वास तोड़ा है : शरद यादव

महागठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने बिहार के 11 करोड़ लोगों का विश्वास तोड़ा है : शरद यादव

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और नेता शरद यादव खुलकर नीतिश कुमार के सामने आ गए है. बिहार दौरे के पहले दिन शरद यादव ने महागठबंधन तोड़ने पर बिहार के सीएम नीतिश कुमार को आड़े हाथों लिया.

JDU leader, Sharad yadav, Bihar visit, JDU, Nitish kumar, Bihar politics, Expelled from party, RJD,  Lalu prasad yadav,  Mahagathbandhan, National news, Patna
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2017 07:54:51 IST
पटना : जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और नेता शरद यादव खुलकर नीतिश कुमार के सामने आ गए है. बिहार दौरे के पहले दिन शरद यादव ने महागठबंधन तोड़ने पर बिहार के सीएम नीतिश कुमार को आड़े हाथों लिया. यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का महागठबंधन तोड़ने का फैसला गलत था. साथ ही उन्होंने कहा कि निजी तौर पर वो अभी भी महागठबंधन के साथ ही है. 
 
शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने बिहार के 11 करोड़ लोगों का विश्वास तोड़ा है. हमने 5 साल के लिए गठबंधन किया था. शरद यादव के इस बयान और नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत के बाद सूत्रों के हवाले से खबर आ रही हैं कि उनको पार्टी से निकाला जा सकता है. साथ ही पार्टी उनसे राज्यसभा में पार्टी नेता का पद भी छीन सकती है.
 
शरद यादव आज से पटना से जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम की शुरूआत कर रहे हैं. शरद यादव का कहना है कि उनके इस कार्यक्रम का मकसद लोगों से संवाद स्थापित करना है. उन्होंने में ट्वीट में लिखा है कि वे तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत सड़क मार्ग से जनता के बीच जाएंगे, और उनका ये कार्यक्रम जनहित में है. 
 

 
सूत्रों के अनुसार शरद पार्टी के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्होंने अपनी यात्रा की जानकारी पार्टी को नहीं दी है, इस वजह से पार्टी उनपर बड़ी कार्रवाई कर सकती है. हालांकि शरद के बिहार दौरे को लेकर जदयू ने कहा है कि वो उनका अपना निजी दौरा है और पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है.
 
आपको बता दें कि बीते दिनों लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जदयू कार्यकर्ता शरद यादव पर हमला कर सकते हैं. उन्होंने कहा था, शरद यादव ने कल भी मेरा साथ दिया था और आगे भी देंगे.

Tags