Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना ने अलकायदा आतंकी जाकिर मूसा को घेरा, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना ने अलकायदा आतंकी जाकिर मूसा को घेरा, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है. सुरक्षाबलों ने अल-क़ायदा के आतंकी जाकिर मुसा को नूरपुरा गांव में घेर लिया है. अब उसे पकड़ने के लिए सेना त्राल सेक्टर में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Army, Indian Army, Al-Qaeda, Al-Qaeda militant, Zakir Musa, Pulwama, search operation, jammu-kashmir, India news
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2017 15:33:00 IST
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है. सुरक्षाबलों ने अल-क़ायदा के आतंकी जाकिर मूसा को नूरपुरा गांव में घेर लिया है. अब उसे पकड़ने के लिए सेना त्राल सेक्टर में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पुलवाला के त्राल में मुठभेड़ जारी है. इतना ही नहीं, वहां के स्थानीय लोग सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे हैं. 
 
बता दें कि लश्कर आतंकी अबु दुजाना को खत्म करने के बाद से सेना घाटी में मूसा को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई थी. बता दें कि मूसा अलकायदा के कश्मीर यूनिट का कमांडर है.  
 
बता दें कि इस वक्त घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चला रखा है और इसके लिए सेना आतंकियों की लिस्ट भी तैयार कर रखी है. और इस लिस्ट में जाकिर मूसा का नाम भी शामिल है. 
 
इससे पहले 1 अगस्त को सेना ने मुठभेढ़ के दौरान आतंकी अबु दुजाना को मार गिराया था. हालांकि, इससे पहले भी कई कोशिशें की गई थी, मगर बार-बार भागने में दुजाना कामयाब हो जाया करता था.
 

Tags