Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोरखपुर हादसे पर बोले अमित शाह, इतने बड़े देश में पहले भी हादसे हुए हैं, ऐसा पहली बार नहीं हुआ

गोरखपुर हादसे पर बोले अमित शाह, इतने बड़े देश में पहले भी हादसे हुए हैं, ऐसा पहली बार नहीं हुआ

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत पर मीडिया के पूछे गए सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस का काम है इस्तीफा मांगना है. इतने बड़े देश में पहले भी बहुत सारे हादसे हुए हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है.

Gorakhpur hospital tragedy, BJP, Amit Shah, Gorakhpur hospital deaths, Congress, Children died, BRD Medical College in Gorakhpur, brd hospital children death, Yogi Adityanath, UP CM, up government, Shortage of oxygen supply, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2017 11:51:30 IST

बेंगलुरू: गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत पर मीडिया के पूछे गए सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस का काम है इस्तीफा मांगना है. इतने बड़े देश में पहले भी बहुत सारे हादसे हुए हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान शाह ने विपक्ष पर हादसे को लेकर गलत बयानबाजी का आरोप लगाया है.

शाह ने कहा कि इतने बड़े देश में पहले भी बहुत सारे इस तरह के हादसे हुए हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. साथ ही यूपी में कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के सवाल पर कहा कि जन्माष्टमी अपनी जगह है, जैसे पूरे देश में होगी. वैसे यूपी में लोगों को व्यक्तिगत मान्यताओं के आधार पर होगी, यह कोई सरकारी त्योहार नहीं है. जनमाष्टमी के साथ-साथ 15 अगस्त का भी कार्यक्रम भी मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर हादसा: PM मोदी की फटकार के बाद BRD अस्तपताल पहुंचे थे जेपी नड्डा !

गोरखपुर हादसे के बाद केंद्र सरकार ने सक्रियता दिखाते हुए गोरखपुर में रिजनल मेडिकल सेंटर स्थापित करने को मंजूरी दे दी है. खास बात ये है कि यह मेडिकल रिसर्च सेंटर बच्चों की बीमारियों पर रिसर्च करेगा और उनके टीकों को विकसित करने का काम करेगा. गोरखपुर में मेडिकल रिसर्च सेंटर बनाने पर 85 करोड़ रुपये खर्च आएगा.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर हादसे के पीछे हो सकती है किसी की साजिश: BJP मंत्री फग्गन सिंह

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 70 से ज्यादा बच्चों की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इंकार कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की सलाह दी है.  महिला वकील राजश्री रेड्डी की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक राज्य, एक अस्पताल और एक ही घटना का मामला है. इसलिए हम इसमें दखल नहीं दे सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि इसलिए आप हाईकोर्ट जा सकते हैं.

Tags