Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM योगी को खुश करने के लिए बाराबंकी के DM साहब ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

CM योगी को खुश करने के लिए बाराबंकी के DM साहब ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की चापलूसी का मामला सामने आया है. बाराबंकी के डीएम ने सीएम के पैर छू लिए. बाराबंकी में सीएम बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने आए थे. डीएम अखिलेश तिवारी ने हैलीपैड पर सीएम के पैर छू लिए.

Yogi Adityanath, Barabanki of DM, flood Affected area, Akhilesh Tiwari, CM Office, helicopter, Touched feet
inkhbar News
  • Last Updated: August 15, 2017 13:40:31 IST
बाराबंकी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की चापलूसी का मामला सामने आया है. बाराबंकी के डीएम ने सीएम के पैर छू लिए. बाराबंकी में सीएम बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने आए थे. डीएम अखिलेश तिवारी ने हैलीपैड पर सीएम के पैर छू लिए. बाराबंकी के डीएम अखिलेश तिवारी को पहले से ही सीएम कार्यालय से नोटिस मिल चुका है. सीएम कार्यालय से जो नोटिस भेजा उसमें अखिलेश तिवारी पर लोगों से मिलने में लापरवाही का आरोप लगा था. दरअसल सीएम योगी बाराबंकी के बाढ़ ग्रस्त इलाके में लोगों से मिलने और उनका हाल जानने आए हुए थे लेकिन माहौल तभी असहज हो गया जब सीएम के हेलीकॉप्टर से उतरते ही डीएम ने पैर छू लिया.
 
 
जिला अधिकारी की यह चापलूसी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, क्योंकि यह कारनामा पहले की सरकारों में अक्सर देखने को मिलता रहता था. योगी सरकार ने अधिकारियों और नेताओं को पहले ही चापलूसी न करने का सख्त आदेश दे दिया था. फिर भी डीएम अखिलेश तिवारी ने सीएम योगी के निर्देशों को दरकिनार कर दिया.
 
 
बता दें कि जनता से मिलने से लापरवाही बरतने के मामले में डीएम अखिलेश तिवारी को सीएम कार्यलाय से नोटिस मिल चुका है. शायद यही वजह रही होगी कि सीएम योगी का हेलीकॉप्टर जैसे ही हेलीपैड पर उतरा वैसे ही वह वहां पहुंच गए और सीएम के निकलते ही डीएम पैरों में झुक गए और उनका आशीर्वाद लिया. ये नजरा देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया.

Tags