Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RBI ने नोट गिना नहीं तो PM को कैसे पता कि नोटबंदी से 3 लाख करोड़ रुपए आए: कांग्रेस

RBI ने नोट गिना नहीं तो PM को कैसे पता कि नोटबंदी से 3 लाख करोड़ रुपए आए: कांग्रेस

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम ने लाल किले के प्राचीर से कहा कि नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ रुपए बैंकिंग सिस्टम में वापस लौटे हैं. लेकिन आरबीआई ने तो कहा है कि अभी तक नोटों की गिनती ही पूरी नहीं हुई है

PM Modi, Demonetisation, Ghulam Nabi Azad, RBI, Congress,  Red Fort, address the nation, 70th independence day, Independence Day greetings, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2017 12:11:05 IST
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की ओर से नोटबंदी पर दिए गए भाषण पर कांग्रेस ने आज सवाल किया है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम ने लाल किले के प्राचीर से कहा कि नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ रुपए कालाधन बैंकिंग सिस्टम में वापस लौटे हैं. लेकिन आरबीआई ने तो कहा है कि अभी तक नोटों की गिनती ही पूरी नहीं हुई है तो फिर पीएम के पास तीन लाख करोड़ का आंकड़ा कहा से आया? 
 
बता दें कि देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा था कि नोटबंदी की सार्थकर्ता सिद्ध की है. पीएम ने कहा कि नोटबंदी के पहले जो पैसा बैंकों तक नहीं पहुंचता था वो अब सिस्टम में आ गए हैं.
 
 
नोटबंदी के बाद 3 लाख रुपए बैंकों में आए हैं. बैंकों में जमा की गई राशि में पौने दो लाख करोड़ की राशि शक के घेरे में है. दो लाख करोड़ का काले धन को बैंक तक पहुंचाना पड़ा है. पीएम ने कहा कि नए कालेधन पर रूकावट आई है.
 
1 अप्रैल से अगस्त तक 56 लाख नए करदाता सामने आए हैं, जो कि पिछले साल दोगुना है. पीएम ने कहा कि पिछले बार 22 लाख 18 हजार लोग ऐसे  लोगों की पहचान की गई है जो इनकम टैक्स के दायरे में हैं. अब उन्हें जवाब देना पड़ रहा है. 
 
 
गुलाम नबी आजाद ने अपने दूसरे सवाल में कहा कि पीएम अपने भाषण में कह रहे हैं कि भारत जोड़ो. जबकि भारत तो पहले से जुड़ा हुआ है. पीएम को संघ के लोगों से कहना चाहिए की भारत मत तोड़ो. 

Tags