Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नियम ताक पर रखकर पूर्व राष्ट्रपति की बेटी के ट्रस्ट को एक रुपए में दी गई जमीन

नियम ताक पर रखकर पूर्व राष्ट्रपति की बेटी के ट्रस्ट को एक रुपए में दी गई जमीन

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की बेटी ज्योति राठौड़ के ट्रस्ट पर नियम उल्लंघन के बावजूद कोई एक्शन न लेने पर महाराष्ट्र विधानसभा की लोक लेखा समिति (PAC) ने कांग्रेस को फटकार लगाई है. दलअसल ज्योति राठौर को स्कूल बनाने के लिए सरकारी जमीन मुहैया कराई गई थी लेकिन वहां स्कूल नहीं बन सका है.

pratibha patil, Daughter, Jyoti Rathore, PAC, Maharashtra Public Service Commission, Trust, CAG, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: August 17, 2017 09:40:13 IST
नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की बेटी ज्योति राठौड़ के ट्रस्ट पर नियम उल्लंघन के बावजूद कोई एक्शन न लेने पर महाराष्ट्र विधानसभा की लोक लेखा समिति (PAC) ने कांग्रेस को फटकार लगाई है. दलअसल ज्योति राठौर को स्कूल बनाने के लिए सरकारी जमीन मुहैया कराई गई थी लेकिन वहां स्कूल नहीं बन सका है.
 
महाराष्ट्र विधानसभा की लोक लेखा समिति ने अपनी रिपोर्ट में प्रतिभा पाटिल की बेटी ज्योति राठौर के ट्रस्ट पर आरोप लगाया है कि शिकायत के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. 
 
 
पीएसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, ‘‘वर्ष 2009 में, ट्रस्ट को पुणे जिले में 47,300 वर्ग मीटर भूमि प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल की इमारत के निर्माण के लिए दी गई थी. अन्य 32,000 वर्ग मीटर जमीन खेल के मैदान के लिए दी गई जिसका वार्षिक किराया एक रुपए था. इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ट्रस्ट ने बैंक में पूंजीगत व्यय की जरूरी 25 प्रतिशत राशि भी जमा नहीं कराई.’’
 
 
दरअसल कैग की रिपोर्ट में बताया गया था कि इस प्रोजेक्ट की लागत 13.44 करोड़ रुपये थी और नियम के अनुसार ट्रस्ट के अकांउट में 3.36 करोड़ रूपये होने चाहिए थे लेकिन ट्रस्ट के अकाउंट मे 83 लाख रुपये ही थें.

Tags