Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में बाढ़ से रेल सेवा प्रभावित, इन ट्रेनों को किया गया रद्द

बिहार में बाढ़ से रेल सेवा प्रभावित, इन ट्रेनों को किया गया रद्द

बिहार में बाढ़ का असर अब ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ने लगा है. रेलवे ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है

Railway, Bihar Train Cancellation, Bihar Train Time Table, Delhi-Bihar Train, Flood, Rain, Katihar Division, Indian Railway, Bihar Train Update, Suresh Prabhu, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2017 12:33:16 IST
नई दिल्ली: बिहार में बाढ़ का असर अब ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ने लगा है. रेलवे ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. रेलवे ने कटिहार डिवीजन से होकर गुजरने वाली जिन ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है उसमें अधिकतर ट्रेनें 27 अगस्त तक के लिए रद्द हैं. जिसमें कुछ दिल्ली से चलने वाली ट्रेन हैं तो कुछ जम्मू और अमृतसर से चलने वाली हैं. 
 
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने आंनद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी नार्थ इस्ट (12506 ), दिल्ली – अलीपुर द्वार महानंदा एक्सप्रेस (15484 ),  नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस (12424 ),  दिल्ली-दिब्रुगढ़ ब्रम्हपुत्र मेल (14056) 19 से 27 अगस्त तक रद्द रहेगी. जबकि नई दिल्ली- नई जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (12524 ) 20, 23 और 27 अगस्त को रदद् रहेगी.
 
नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस (12436) 20, 24 और 27 अगस्त को रद्द रहेगी. नई दिल्ली-नहरलागुन एक्सप्रेस (22412 ) 20 और 27 को रद्द रहेगी. जबकि 25 अगस्त को गाड़ी नंबर 15622 आनंद विहार-कामख्या एक्सप्रेस और नई दिल्ली – सिलचर एस के. लिंक एक्सप्रेस (15602 ) की 25 अगस्त को रद्द रहेगी. 
 
 
जबकि गाड़ी संख्या 12502 नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस 20, 24 और 27 को रद्द रहेगी. जबकि नई दिल्ली- दिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (12236) 22 अगस्त को रद्द रहेगी. अमृतसर-दिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (15934) 25 अगस्त को रद्द रहेगी. कटरा-कामख्या-एक्सप्रेस (15656) की 23 अगस्त की यात्रा रद्द रहेगी. जमुत्तवी – गुवाहाटी एक्सप्रेस (15652) 23 अगस्त और जमुत्तवी – गुवाहाटी एक्सप्रेस (15654) 25 अगस्त को रद्द रहेगी. अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (12408) की 25 तारीख और चंडीगढ़ – दिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (15904) की 23 अगस्त की यात्रा रद्द कर दी गई है. 
 
 
बारिश और बाढ़ से मचा हाहाकार
 बिहार में बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा है. लगातार बारिश की वजह से बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिसकी वजह से अब तक बिहार में 72 लोगों की मौत हो गई है. बिहार में 14 जिलों में 74.44 लाख आबादी प्रभावित है. इस कारण इस रूट ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है. 

Tags