Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था, जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई : रेलवे

ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था, जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई : रेलवे

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसे पर रेलवे बोर्ड के मोहम्मद जमशेद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि बोर्ड को पटरी पर से मरम्मत के लिए उपयोग किए जाने वाले औजार मिले हैं.

Mohammad Jamshed, Member of Traffic Railway Board, Suresh Prabhu, Railway Minister, CBR, utkal express derailment, Muzaffarnagar, Kalinga Utkal Express, Khatauli in Uttar Pradesh, Kalinga Utkal Express derailed in Khatauli, Indian Railway, indian railway news, Uttar Pradesh, hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2017 09:04:43 IST
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसे पर रेलवे बोर्ड के मोहम्मद जमशेद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि बोर्ड को पटरी पर से मरम्मत के लिए उपयोग किए जाने वाले औजार मिले हैं.
 
उन्होंने कहा, ‘हादसे को लेकर यह कहा जा रहा था कि ट्रेक पर मरम्मत का कार्य चल रहा था. साइट पर बोर्ड को भी मरम्मत के लिए उपयोग में लाए जाने वाले औजार मिले थे. कहा जा रहा है कि वहां पर कुछ कार्य चल रहा था और उस कार्य में जो भी सावधानियां बरती जानी थीं, वह नहीं बरती गई तो ऐसे में यह भी एक कारण हो सकता है हादसे का.’
 
मोहम्मद जमशेद ने कहा कि राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है. इस काम को तेजी से किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा, ‘जैसा की रेल मंत्री सुरेश प्रभु का आदेश है कि प्रारंभिक जांच के आधार पर जवाबदेही तय किए जाने का तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’
 
आपको बता दें कि पहले रेलवे के पीआरओ ने ट्रेक पर मरम्मत का कार्य होने से इनकार किया था, हालांकि अब रेलवे बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि मरम्मत भी हादसे का एक कारण हो सकता है. इसके साथ ही मोहम्मद जमशेद ने एक ऑडियो का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक ऑडियो मिला है जिसे सुनने पर ऐसा लगता है कि किसी रेल कर्मचारी और मीडियाकर्मी के बीच में बात हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि ट्रेक पर काम चल रहा था. उन्होंने बताया है कि इस ऑडियो क्लिप की भी जांच की जाएगी.
 
 
बता दें कि कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड को सख्त निर्देश दे दिए हैं. प्रभु ने ट्रेन हादसे के मामले में रेलवे बोर्ड को आज शाम तक जिम्मेदारी तय करने का आदेश दे दिया है.
 
प्रभु ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल को आदेश दिया है कि वह प्रारंभिक जांच के आधार पर आज शाम तक जवाबदेही तय करें. बता दें कि शनिवार को खतौली स्टेशन के पास उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे जिसमें अभी तक 23 लोगों के मौत की खबर है तो वहीं 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
 

Tags