Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सृजन स्कैम : 700 करोड़ के घोटाले में शामिल एक आरोपी की अस्पताल में मौत

सृजन स्कैम : 700 करोड़ के घोटाले में शामिल एक आरोपी की अस्पताल में मौत

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आरोपी महेश मंडल कैंसर से पीड़ित था और कई दिनों से भागलपुर के अस्पताल में भर्ती था. महेश की मौत का कारण किड़नी का फेल होना बताया जा रहा है.

Srijan Scam, 700 Cr Scam, Lalu Prasad Yadav, NDA, Nitish Kumar, Bhagalpur hospital, Accused dies, Accused dies from cancer, Bihar news, Hindi news, Patna
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2017 03:09:57 IST
पटना : बिहार के 700 करोड़ के सृजन घोटाले में शामिल और एकमात्र गिरफ्तार आरोपी की अस्पताल में मौत हो गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आरोपी महेश मंडल कैंसर से पीड़ित था और कई दिनों से भागलपुर के अस्पताल में भर्ती था. महेश की मौत का कारण किड़नी का फेल होना बताया जा रहा है.
 
इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उनपर घोटाला दबाने का आरोप लगाया है. लालू प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए और इस मामले में जो दोषी हैं उन्हें जेल में बंद किया जाए.
 
सीबीआई जांच के लिए पटना हाईकोर्ट में पीआईएल भी दाखिल की गई है. नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि घोटाले से बचने के लिए वह एनडीए की शरण में गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार धराशायी हो गया है, लोकतंत्र का गला घोंटा गया है. 
 
 
बता दें कि बिहार के भागलपुर जिले में एक सृजन नाम का एनजीओ है, 1996 में इस एनजीओ को महिलाओं को काम देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. 3 अगस्त को 10 करोड़ के एक सरकारी चेक के बाउंस होने के बाद घोटाला होने का मामला सामने आया. जांच में पता चला है कि जिलाधिकारी के फर्जी साइट से बैंक से सरकारी पैसा निकाल कर एनजीओ के खाते में डाला गया है. पुलिस ने एसआईटी का गठन करके इस मामले से जुड़े लोगों के घर और सृजन एनजीओ के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
  
 

Tags