Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बम की खबर से हड़कंप, ट्रेनों की हो रही जांच

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बम की खबर से हड़कंप, ट्रेनों की हो रही जांच

मुजफ्फनगर के पास खतौली में हुए ट्रेन हादसे के बाद अभी लोग और प्रशासन संभला ही नहीं था कि सुबह करीब 3.09 बजे जीआरपी ऑफिस में एक कॉल आया जिसके बाद से जीआरपी की टीम अलर्ट हो गई.

new delhi railway station, Bomb Threat, Bomb in Train, GRP, RPF, Bomb squad, Threat Call, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2017 03:39:40 IST
नई दिल्ली : मुजफ्फनगर के पास खतौली में हुए ट्रेन हादसे के बाद अभी लोग और प्रशासन संभला ही नहीं था कि सुबह करीब 3.09 बजे जीआरपी ऑफिस में एक कॉल आया जिसके बाद से जीआरपी की टीम अलर्ट हो गई.
 
जीआरपी को काल आई कि ट्रेन में बम है, सूचना मिलने के बाद सभी ट्रेनों को 6-7 मिनट के लिए रोक कर अच्छे से जांच की गई. अभी भी जांच जारी है. सिर्फ एक ही कॉल नहीं आया बल्कि जीआरपी को कॉल आने के बाद 3.10 पर पुलिस की पीसीआर, 4 बजे कमला मार्केट थाने में बम की कॉल से हड़कंप मच गया. 
 
Inkhabar
 
 
नई दिल्ली रेलवे पर स्टेशन पर अब भी चेकिंग जारी है, सबसे पहले  पंजाब मेल को चेक किया गया, कालका शताब्दी, अमृतसर शताब्दी, मालवा एक्सप्रेस समेत अबतक 10 से ज्यादा गाड़ियों को चेक किया गया है. RPF, GRP और bomb squad की टीम मौके पर मौजूद हैं. गौरतलब है कि 19 अगस्त को मुजफ्फरपुर के खतौली के पास कलिंग उत्कल ट्रेन के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं.
 
हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि रेल मंत्री प्रभु ने मृतकों के परिवार को 3.5 लाख और गंभीर रूप से घायल को 50 हजार व सामान्य रूप से घायलों को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है. 

Tags