Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सृजन घोटाला : नीतीश और सुशील मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठे तेजस्वी

सृजन घोटाला : नीतीश और सुशील मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठे तेजस्वी

पटना : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करीब 1000 करोड़ के सृजन घोटाले की ईडी जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. आज तेजस्वी बिहार विधानसभा के बाहर आरजेडी के कई विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान तेजस्वी ने घोटाले की ईडी जांच और सीएम नीतीश कुमार […]

Srijan scam, Tejashwi yadav, Protests in assembly premises, Bihar assembly, Protest, Nitish kumar, Sushil modi, ED probe, Nitish resignation demand, JDU, RJD, National news, Hindi news, Patna
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2017 06:46:47 IST
पटना : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करीब 1000 करोड़ के सृजन घोटाले की ईडी जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. आज तेजस्वी बिहार विधानसभा के बाहर आरजेडी के कई विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान तेजस्वी ने घोटाले की ईडी जांच और सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के इस्तीफे की मांग की. 
 
बिहार के इस महाघोटाले में अब तक 11 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिसमें अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस घोटाले में लगभग 870 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया है. घोटाले के तह तक जाने के लिए प्रत्येक वित्तिय वर्ष के अनुसार जांच की जा रही है. भागलरपुर में अब तक 9, सहरसा में 1 और 1 बांका में केस दर्ज हो चुके हैं. 
 
 
बता दें कि राज्य सरकार ने सीबीआई से इस घोटाले की जांच की अनुशंसा की है. लेकिन जब तक सीबीआई इस मामले की जांच को अपने हाथ में नहीं लेती है तब तक बिहार पुलिस ही इसकी जांच कर रही है. पीके ठाकुर ने कहा कि मामले में ऐसे कागजात मिले हैं .
 
जिससे पता चलता है कि 2003 से ही संस्था को सरकारी राशि मुहैया हो रही थी. गिरफ्तार की सवाल पर डीजीपी ने कहा कि अभी तक जो गिरफ्तार और फरार अभियुक्त हैं उनके लगभग डेढ़ दर्जन बैंक खातों को फ्रिज कर दिया गया है. ताकि राशि की निकासी न हो सके, और आवश्यकता पड़ने पर राशी की निकासी हो सके.

Tags