Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अशोक मित्तल का इस्तीफा, अब एयर इंडिया के अश्वनी लोहानी चलाएंगे भारतीय रेल

अशोक मित्तल का इस्तीफा, अब एयर इंडिया के अश्वनी लोहानी चलाएंगे भारतीय रेल

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस और अब कैफियत एक्सप्रेस जैसे बड़े ट्रेन हादसों के बाद अब रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अशोक मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मित्तल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अपना इस्तीफा सौंपा है.

Railway board new chairman, Ashwni Lohani, Ashwni Lohani new chairman, Air India CMD Ashwni Lohani, Air India, India Railway, Chairman Railway Board
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2017 07:48:50 IST
नई दिल्ली : कलिंग उत्कल एक्सप्रेस और अब कैफियत एक्सप्रेस जैसे बड़े ट्रेन हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अशोक मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है. अब अश्वनी लोहानी एयर इंडिया के साथ-साथ भारतीय रेल भी चालाएंगे.
 
बता दें कि अश्वनी लोहानी इंडियन रेलवे मेकैनिकल सर्विस के ऑफिसर हैं. इससे पहले लोहानी इंडियन टूरिज्म विकास प्राधिकरण के भी चेयरमैन रह चुके हैं. साथ ही वो दिल्ली में रेल म्यूसियम के भी डायरेक्टर रह चुके हैं. 
 
इन्हीं रेल हादसों को देखते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने भी पीएम मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि, पीएम मोदी ने अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, उनका इस्तीफ जल्द ही मंजूर हो सकता है.
 
रिपोर्ट्स है कि मित्तल ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि उत्तर रेलवे में बीते पांच दिनों में दो बड़ी रेल घटनाओं के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है.
 
बता दें कि हाल ही में मुज्जफरनगर में हुए कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसे के बाद अब बुधवार यानी आज उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन औरेया जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर एक डंपर से टकरा गई.
 
बीती रात करीब 2.40 बजे ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं तो वहीं 26 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
 
 
उत्कल एक्सप्रेस मामले में लिया गया था बड़ा फैसला
वहीं चार दिन पहले हुए उत्कल एक्सप्रेस हादसे में करीब 22 लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद अब प्राथमिक जांच के आधार पर 8 अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई थी.
 
मुज्जफरनगर के पास खतौली में हुए इस हादसे को लेकर रेलवे के चार इंजीनियर्स को निलंबित कर दिया गया था. वहीं एक अधिकारी का तबादला किया गया था. इसके अलावा, नॉर्दन रेलवे के GM, दिल्ली डिवीजन के DRM और रेलवे बोर्ड के इंजीनियरिंग मेंबर को जबरन छुट्टी पर भेजा गया था.

Tags