Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार के पूर्णिया पहुंचे पीएम मोदी, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई दौरा

बिहार के पूर्णिया पहुंचे पीएम मोदी, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई दौरा

उत्तर प्रदेश और बिहार में बाढ़ की तबाही जारी है. बाढ़ की वजह से बिहार में अब तक 418 लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश की वजह से बिहार के कई इलाकों की हालत बेहद खराब है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

PM Modi visit in Bihar, Narendra Modi, Bihar Flood, Nitish Kumar, Bihar CM, Flood in Bihar, flood affected area in bihar, Bihar news, ndrf, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2017 04:56:14 IST
पटना : उत्तर प्रदेश और बिहार में बाढ़ की तबाही जारी है. बाढ़ की वजह से बिहार में अब तक 418 लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश की वजह से बिहार के कई इलाकों की हालत बेहद खराब है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. 
 
पीएम मोदी बिहार के पूर्णिया पहुंच चुके हैं. वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
 
पीएम मोदी का ये बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कुल 4 घंटे का होगा. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बिहार सिर्फ चार घंटे के लिए ही जाएंगे और इन्हीं चार घंटों में वो बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा भी ले लेंगे और सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक भी कर लेंगे.
 

 
पीएम मोदी सीमांचल इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे. एक घंटे तक बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, जिनमें किशनगंज, अररिया और पूर्णियां समेत अन्य जिलें भी शामिल होंगे. 
 
सूत्रों की मानें तो दोपहर 1 बजे पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. ये मीटिंग सचिवालय के संवाद भवन में होगी. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 2 बजे सीएम आवास में नीतीश कुमार के साथ भोजन का आनंद लेंगे. 
 
बता दें कि बिहार में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. बिहार के करीब 18 जिले इसकी चपेट में हैं. अब तक बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 400 पार कर गया है. चारों तरफ बाढ़ की त्रासदी से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.  

 

Tags