Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • साध्वी रेप केस के दोषी राम रहीम की 28 साल पुरानी तस्वीर वायरल

साध्वी रेप केस के दोषी राम रहीम की 28 साल पुरानी तस्वीर वायरल

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की सीबीआई अदालत ने यौन शोषण का दोषी मानते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले पर सोमवार यानी 28 अगस्त को कोर्ट सजा का एलान किया जाएगा.

Ram Rahim convicted, Dera Sacha Sauda chief convicted, Ram Rahim photo viral, Photo Viral, Ram Rahim convicted in rape case, Ram Rahim case verdict, Ram Rahim Verdict, ram rahim case, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda, CBI court, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2017 14:21:35 IST
नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की सीबीआई अदालत ने यौन शोषण का दोषी मानते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले पर सोमवार यानी 28 अगस्त को कोर्ट सजा का एलान किया जाएगा. इस बीच राम रहीम की एक फोटो पिछले आठ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
 
राम रहीम राजस्थान के गंगानगर में पैदा हुए थे. इस तस्वीर में 22 साल के राम रहीम, उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. उस समय गुरमीत डेरा प्रमुख नहीं बने थे, इसमें गुरमीत सफेद टीशर्ट में नजर आ रहा हैं. गुरमीत राम रहीम की तीन बेटियां हैं. गुरमीत की बड़ी बेटी चरणप्रीत इंसा है और छोटी बेटी अमनप्रीत इंसा है. दोनों की शादी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि राम रहीम की ये फोटो 28 साल पुरानी है.
 
 
वायरल हो रही यह फोटो राम रहीम के अनुयायी रोशन इंसां ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर की थी, इसके बाद देखते ही देखते ये फोटो वायरल हो गई. पिछले एक हफ्ते से राम रहीम की ये फोटो टीवी से लेकर इंटरनेट तक हर जगह हाई हुई है. बता दें कि राम रहीम पर सजा का ऐलान 28 अगस्त को होगा और जब तक फैसले की कॉपी ना आए तकनीकी रूप से वो ऊपरी अदालत में अपील नहीं कर सकते.
 
 
कोर्ट में दोषी ठहराने के फौरन बाद ही सेना की पश्चिमी कमांड ने राम रहीम को हिरासत में ले लिया और रोहतक के पुलिस ट्रेनिंग गेस्ट हाउस को अस्थायी जेल बनाकर शिफ्ट कर दिया. जज जब फैसला सुना रहे थे तो कोर्ट के अंदर महज सात लोग मौजूद थे और राम रहीम कोर्ट के भीतर हाथ जोड़कर खड़े थे. कोर्ट रूम में मौजूद तमाम लोगों के फोन को बंद करा दिया गया था.
 
राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद देश के पांच राज्यो में भड़की हिंसा में अब तक 31 लोगों की मौत हो गई है और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. डेरा समर्थक जगह-जगह हंगामा कर रहे थे. पंचकुला में 200 से अधिक गाड़ियों में आग लगाई गई हैं. पंजाब में दो रेलवे स्टेशन्स  पर आगजनी कर दी.
 
Inkhabar
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक डेरा समर्थकों के उपद्रव की अभी तक 150 से ज्यादा घटनाएं सामने आईं. इनमें गाड़ियों पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस पर हमला और मीडिया पर भी हमला हुआ है. डेरा समर्थकों ने इंडिया न्यूज़ की टीम पर भी डेरा समर्थकों ने हमला किया. इसके अलावा सिरसा में आज तक, टाइम्स नाउ और रिपब्लिक की टीम पर भी हमला हुआ.

Tags