Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पटना : गांधी मैदान में RJD की ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली आज

पटना : गांधी मैदान में RJD की ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली आज

बीजेपी भगाओ, देश बचाओ रैली में जेडीयू के बागी नेता शरद यादव हिस्सा ले रहे हैं. शरद यादव के अलावा ममता बनर्जी, अखिलेश समेत कई दिग्गज लालू के साथ मंच साझा करते दिखेंगे.

Lalu Prasad Yadav, Sharad Yadav, Akhilesh Yadav, BJP, Congress, Tejashwi Yadav, Mamata Banerjee, RJD, Gandhi Maidan, RJD rally in Patna, National news, Hindi news, Patna
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2017 03:13:43 IST
पटना : आरजेडी प्रमुख लालू यादव आज पटना के गांधी मैदान में बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ बीजेपी भगाओ, देश बचाओ रैली करने जा रहे हैं. इस रैली के माध्यम से लालू और उनका परिवार केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. इस रैली को रैली को न केवल लालू यादव के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है बल्कि इसे उनकी राजनीतिक साख और राजनीतिक पूंजी से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
 
बीजेपी भगाओ, देश बचाओ रैली में जेडीयू के बागी नेता शरद यादव हिस्सा ले रहे हैं. शरद यादव के अलावा ममता बनर्जी, अखिलेश समेत कई दिग्गज लालू के साथ मंच साझा करते दिखेंगे. इस रैली में कांग्रेस तो हिस्सा ले रही है लेकिन सोनिया और राहुल गांधी इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं. लेकिन वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, सीपी जोशी और हनुमंत राव इस रैली में शिरकत करेंगे.  
 
 
आरजेडी के अनुसार लालू यादव के साथ समाजवादी पार्टी, एनसीपी, भाकपा, झामुमो, झाविमो, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, केरल कांग्रेस, आरएसपी, एआईयूडीएफ, नेशनल कांफ्रेंस और जनता दल (सेक्यूलर) के वरिष्ठ नेता मंच साझा करेंगे. लालू प्रसाद ने इस रैली में शामिल होने की पुष्टि को लेकर ममता बनर्जी के प्रति आभार प्रकट किया. लालू ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि ममता दीदी को विशेष धन्यवाद है, आरजेडी की रैली में हम उनका स्वागत करते हैं.’ उन्होंने कहा कि जो बड़े नेता शामिल नहीं पा रहे हैं, उन्होंने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को रैली में भेजने का फैसला किया है. 
 
लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद रैली की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. रैली को लेकर पूरा पटना पार्टी के हरे रंग के बैनर और पोस्टर से पटा है. शहर में कई जगह तोरणद्वार लगाए गए हैं. लालू और तेजस्वी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स से पटना रंगा नजर आ रहा है. आरजेडी की “देश बचाओ, बीजेपी भगाओ” रैली की तैयारियां जोरों पर है.

Tags