Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मन की बात : 35वें संस्करण में पीएम मोदी ने इन अहम मुद्दों का किया जिक्र

मन की बात : 35वें संस्करण में पीएम मोदी ने इन अहम मुद्दों का किया जिक्र

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 35वीं बार रेडियो पर मन की बात की. सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले इस रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी कई विषयों पर अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने त्योहारों और खेलों के महत्व पर भी चर्चा की.    पीएम मोदी ने गणेश उत्सव और केरल में चल […]

PM Modi, Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi, Bihar Flood, ganesh chaturthi 2017, Haryana violence, Dera Sacha Sauda, Dera Violence, Baba Ram Rahim, Panchkula CBI Court, hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2017 07:16:07 IST
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 35वीं बार रेडियो पर मन की बात की. सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले इस रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी कई विषयों पर अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने त्योहारों और खेलों के महत्व पर भी चर्चा की. 
 
पीएम मोदी ने गणेश उत्सव और केरल में चल रहे ओणम त्योहार की चर्चा की. पीएम ने देशवासियों को त्योहारों की शुभकामनाएं दी. साथ ही स्वच्छता का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि खुले में शौच से 2 लाख 30 हजार से भी ज्यादा गांव शौच से मुक्त घोषित करवा चुके हैं.  मैं अनुरोध करता हूं कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से 15-20 दिन पहले से ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम चलाएं. ऐसा स्वच्छता खड़ी कर दें कि 2 अक्टूबर सचमुच में गांधी के सपनों वाली 2 अक्टूबर हो जाए.
 
 
 
प्रोग्राम के दौरान पुणे की अपर्णा ने फोन कर पीएम को एक विषय उठाने की बात कही. जिसके बाद पीएम ने कहा की मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जब भी मॉल या रेस्टोरेंट में जाते हैं तो हम पैसो की अहमियत नहीं समझते हैं, जबकि वहीं लोग रिक्शेवाले या सब्जीवाले से चंद रूपयों के लिए बहस न करें. क्या आपने गरीब की भावनाओं के बारे में सोचा है? उसके ह्रदय को चोट पहुंचती है कि आपने वो गरीब है इसलिए उसकी ईमानदारी पर शक किया है. 
 
खेल प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए खेल मंत्रालय ने स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च पोर्टल तैयार किया है. इस पोर्टल के तहत अब खेल में रूचि रखने वाले बच्चे अपने खेल का वीडियो या बायोडाटा अपलोड करें. सिलेक्ट हुए बच्चो को मंत्रालय की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही पीएम ने बताया कि खेल मंत्रालय कल इस पोर्टल को लांच करेगा.
 
 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने जनधन योजना के तहत खोले गए खातो का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने बताया कि जनधन योजना से 30 करोड़ लोगों को जोड़ा गया. 28 अगस्त को जन-धन योजना के 3 साल पूरे. रुपे कार्ड से सम्मान और समानता का भाव जागा. जन-धन योजना में गरीबों के द्वारा करीब 65 हजार करोड़ रुपया बैंकों में जमा हुआ है. इसके अलावा पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस पर भी बात की.
 

ये भी पढ़ें- 

Tags