Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सजा से पहले बाबा राम रहीम को झटका, डेरा सच्चा सौदा के बैंक खाते सीज

सजा से पहले बाबा राम रहीम को झटका, डेरा सच्चा सौदा के बैंक खाते सीज

डेरा सच्चा सौदा पर प्रशासन लगातार नकेल कसता जा रहा है. गुरमीत राम रहीम की गुरग्राम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपत्तियों तथा बैंक खातों की जानकारी जुटा ली है. प्रशासन ने बाबा के बैंक खातों में लेन-देन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

Punjab and haryana high court, Government of Haryana, Gurmeet Ram Rahim property, Gurmeet Ram Rahim property attached, Ram Rahim convicted, Panchkula News, India News Haryana Live
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2017 16:19:13 IST
नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा पर प्रशासन लगातार नकेल कसता जा रहा है. गुरमीत राम रहीम की गुरग्राम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपत्तियों तथा बैंक खातों की जानकारी जुटा ली है. प्रशासन ने बाबा के बैंक खातों में लेन-देन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. सिरसा के डीसी ने सभी बैंक की शाखाओं को निर्देश दिया है कि डेरा से जुड़े खातों में अगले आदेश तक कोई ट्रांजेक्शन न हो. जिला स्तर पर डेर सच्चा सौदा को लेकर प्रॉपटी और बैंक खातों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. इसके साथ ही गंगवा समेत अन्य नाम पर चर्चा घरों को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए फोर्स को भी तैनात कर दी है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पने आदेश में कहा है कि डेरा समर्थकों द्वारा जो भी नुकसान किया रहा है उसकी भरपाई राम रहीम की संपत्ति बेचकर की जाए. 
 
गुरुग्राम के डेप्यूटी कमीश्नर विनय प्रताप सिंह ने कहा कि हमने निर्देश दिए हैं कि ये सुनिश्चित किया जाए कि डेरा सच्चा सौदा की कोई संपत्ति खरीदी और बेची न जाए. सारी जानकारी मिलाकर राज्य सरकार के जरिए सुप्रीम कोर्ट भेजी जाएगी. डेरा के चर्चा घर पर संबंधिक एसडीएम नदर रख रहे हैं. हरियाणा के डीजीपी ने कहा कि सोमवार राम रहीम पर आने वाले फैसले को देखते हुए सभी सरकारी-निजी स्कूल-कॉलेज कल भी बंद रहेंगे. वहीं हरियाणा के गृह सचिव रामनिवास ने कहा है कि पूरे राज्य में इंटनेट सेवा और 48 घंटे के लिए बंद रहेगी. शुक्रवार को हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. पंचकुला में 32 और सिरसा में 6 लोग मारे गए और 264 लोग घायल हैं.
 
बता दें कि बाबा राम रहीम पर सजा का ऐलान 28 अगस्त को होगा और जब तक फैसले की कॉपी ना आए तकनीकी रूप से वो ऊपरी अदालत में अपील नहीं कर सकते. कोर्ट में दोषी ठहराने के फौरन बाद ही सेना की पश्चिमी कमांड ने राम रहीम को हिरासत में ले लिया. जज जब फैसला सुना रहे थे तो कोर्ट के अंदर महज सात लोग मौजूद थे और राम रहीम कोर्ट के भीतर हाथ जोड़कर खड़े थे. कोर्ट रूम में मौजूद तमाम लोगों के फोन को बंद करा दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक पंचकुला में हिंसा करने वाली भीड़ में सभी लोग डेरा सच्चा सौदा के समर्थक नहीं थे, कुछ भाड़े के लोग भी थे. सूत्रों से खबर है कि, डेरा की तरफ से पंजाब-हरियाणा के अलग-अलग इलाकों से 1 हजार रुपए रोज के हिसाब से लोग बुलाए गए थे.
 
ये भी पढ़ें: 
 
 

Tags