Inkhabar

राम रहीम का ‘बलात्कार कांड’, बाबा की ‘माफ़ी’ मतलब रेप !

नई दिल्ली: राम रहीम का काला चिट्ठा एक-एक कर सामने आ रहा है. राम रहीम किस तरह लड़कियों का शोषण करता था. कैसे उसने धमकी देकर रेप किया. ये चार्जशीट में लिखा हुआ है. लेकिन इस चार्जशीट में उन लड़कियों का भी जिक्र है, जो राम रहीम की शिष्याएं थीं और साध्वियों को काल कोठरी में धकेलती थीं. कौन हैं ये राम रहीम की विषकन्या? और क्या था इनका काम?

punjab and haryana high court, Government of Haryana, Gurmeet Ram Rahim property, Gurmeet Ram Rahim property attached, Ram Rahim convicted, Panchkula News, India News Haryana
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2017 17:23:35 IST
नई दिल्ली: राम रहीम का काला चिट्ठा एक-एक कर सामने आ रहा है. राम रहीम किस तरह लड़कियों का शोषण करता था. कैसे उसने धमकी देकर रेप किया. ये चार्जशीट में लिखा हुआ है. लेकिन इस चार्जशीट में उन लड़कियों का भी जिक्र है, जो राम रहीम की शिष्याएं थीं और साध्वियों को काल कोठरी में धकेलती थीं. कौन हैं ये राम रहीम की विषकन्या? और क्या था इनका काम? 
 
जो राम रहीम की गुफा थी और जहां राम रहीम लड़कियों का शोषण करता था. वहां चुनिंदा लोग ही पहुंच सकते थे और इन्हीं चुनिंदा लोगों में शामिल होती थईं राम रहीम की विषकन्या. पुराने और नए दोनों ही डेरों में इन विषकन्याओं की जिम्मेदारी तय रखी थी. और इनका ज्यादातर काम होता था राम रहीम तक उन लड़कियों को पहुंचाना, जिसका वो शिकार करता था.
 
 
 
क्या आपको यकीन होगा कि कोई गुरु, कोई महात्मा, कोई संत, कोई ऐसा इंसान जो खुद को भगवान कहता हो.वो किसी लड़की को माफी देता हो तो उसका मतलब होता है कि उसने उसके साथ बलात्कार किया.
 
ये बड़ा खुलासा गुरमीत राम रहीम को लेकर सीबीआई की उस चार्जशीट के हुआ है जिसकी एक्सक्लूसिव कॉपी इंडिया न्यूज़ के पास है. आज उन लड़कियों की बातें सुनिए, जिनके साथ राम रहीम की गुफा में वो सब हुआ. जो रोंगटे खड़े कर देता है.
 
ये लड़कियां राम रहीम के आश्रम में मौजूद गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. जिनका पूरा ब्यौरा राम रहीम के पास होता था. इन लड़कियों के साथ हुआ माफी कांड का पूरा सच देखिए. 
 
Inkhabar

 

Tags