Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमिताभ बच्चन के घर के बाहर घुटने भर पानी, भारी बारिश ने रोक दी मुंबई की रफ्तार

अमिताभ बच्चन के घर के बाहर घुटने भर पानी, भारी बारिश ने रोक दी मुंबई की रफ्तार

मुंबई: भारी बारिश की वजह से मुंबई में गंभीर हालात पैदा हो गए हैं. बारिश का पानी सड़क से लेकर लोगों के घरों तक पहुंच गया है. जलभराव का आलम ये है कि महानायक अमिताभ बच्चन के घर के बाहर भी घुटने भर पानी है. इंडिया न्यूज़/इनखबर के पास अमिताभ बच्चन के घर के बाहर […]

Mumbai Rains, Heavy rainfall in Mumbai, High tides, Amitabh Bachchan, High tides in Mumbai, Mumbai Airport, flights delay, High tide alert in Mumbai, Water logging in Mumbai, Water logging, Mumbai rainfall, Devendra Fadanvis, Mumbai News, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2017 12:06:35 IST
मुंबई: भारी बारिश की वजह से मुंबई में गंभीर हालात पैदा हो गए हैं. बारिश का पानी सड़क से लेकर लोगों के घरों तक पहुंच गया है. जलभराव का आलम ये है कि महानायक अमिताभ बच्चन के घर के बाहर भी घुटने भर पानी है. इंडिया न्यूज़/इनखबर के पास अमिताभ बच्चन के घर के बाहर की एक्सक्लूसिव वीडियो मौजूद है जिसमें जलभराव की तस्वीरें साफ तौर पर देखी जा सकती है. 
 
लगातार हो रही बारिश की वजह से यातायात ठप हो गया है. लोकल ट्रेन का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है. सड़कें पानी से लबालब भरी हुई है. सरकार ने सभी कंपनियों को निर्देश जारी कर कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को जल्दी घर जाने दे. इसके अलावा सीएम ने लोगों से ये भी अपील की है कि वो घरों में ही रहें और बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें. 
 
इसके अलावा प्रशासन ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. सेंट्रल रेलवे कंट्रोल रूम का नंबर है 022-22620173, वेस्टर्न कंट्रोल रूम का नंबर है- 022- 23094064, बीएमसी का हैल्पलाइन नंबर है- 1916. इसके अलावा व्हाट्सएप पर ट्रॉफिक अपडेट के लिए 8454999999 नंबर जारी किया गया है. 
 
 
 

Tags