Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • …तो इस कारण बारिश से बेहाल मुंबई के दो लाख लोगों को नहीं मिला खाना

…तो इस कारण बारिश से बेहाल मुंबई के दो लाख लोगों को नहीं मिला खाना

मुंबई वासियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, मशहूर डब्बावालों ने भारी बारिश की वजह से ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को पहुंचाने वाले टिफिन की डिलेवरी रद्द कर दी है.

mumbai dabbawala, Mumbai Rains, Heavy rainfall in Mumbai, High tides, High tides in Mumbai, Mumbai Airport, flights delay, High tide alert in Mumbai, Water logging in Mumbai, Water logging, Mumbai rainfall, Mumbai News, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2017 09:18:58 IST
मुंबई : मुंबई वासियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, मशहूर डब्बावालों ने भारी बारिश की वजह से ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को पहुंचाने वाले टिफिन की डिलेवरी रद्द कर दी है. 
 
बारिश में फंसे रहने के कारण मंगलवार को काम पर निकले डब्बावाले बुधवार सुबह अपने घर लौट पाए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मंगलवार को भेजे लंचबॉक्स ही वे इकट्ठा नहीं कर पाए हैं.
 
Inkhabar
 
मुंबई वालों की मदद के लिए आगे आई नौसेना, CST स्टेशन के बाहर कराया ब्रेकफास्ट
 
मुंबई में हर दिन दो लाख लोग डब्बावालों पर निर्भर रहते हैं, अगर किसी दिन टिफिन नहीं आता तो ये लोग भूखे रह जाते हैं. आज भारी बारिश ने ऐसा कहर बरपाया की आज दो लाख लोगों को खाना ही नसीब नहीं हुआ.
 
भारी बारिश की वजह से जिस टिफिन में खाना पहुंचाते हैं डब्बावाले भारी बारिश की वजह से वह टिफिन को लोगों से वापस नहीं ला पाए, यही कारण है कि आज डब्बावाले दो लाख लोगों को टिफिन पहुंचाने में असमर्थ रहे. रोज पांच हजार डब्बेवाले इन दो लाख लोगों को टिफिन पहुंचाते हैं.
 
Inkhabar
 
रेड अलर्ट जारी
 
भारी बारिश की वजह से मुंबई में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं, बिगड़ते हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में इस वक्त हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए शहर में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. 
 
 
लोगों की मदद में जुटी नौसेना
 
मुंबई में भारी बारिश से बिगड़े हालात से लोगों की जिदंगी को फिर से पटरी पर लाने में भारतीय नौसेना भी जुटी हुई है. बारिश की वजह से फंसे लोगों की मदद के लिए नौसेना ने सीएसटी स्टेशन के बाहर सुबह ब्रेकफास्ट का इंतजाम किया.

मुंबई वालों की मदद के लिए आगे आई नौसेना, CST स्टेशन के बाहर कराया ब्रेकफास्ट

Tags