Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तमिलनाडू: ब्लू व्हेल गेम से मरने वाले छात्र केस में खुलासा, उस वक्त 75 लोग और खेल रहे थे ये खूनी खेल

तमिलनाडू: ब्लू व्हेल गेम से मरने वाले छात्र केस में खुलासा, उस वक्त 75 लोग और खेल रहे थे ये खूनी खेल

मदुराई: खूनी खेल बन चुके ‘ब्लू व्हेल’ गेम से तमिलनाडू में 19 साल के स्टूडेंट विग्नेश कुमार के मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को संदेह है कि मृतक विग्नेश उन 75 दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा था जो इस आत्महत्या के खूनी खेल को खेल रहे थे.    बता दें […]

Blue Whale Challenge, Blue Whale Challenge game, Suicide, Blue Whale sucide Challenge, online game, college student, commits suicide, Madurai Police, Delhi, West bengal, Tamil nadu sucidal game, Blue Whale Sucide game in India, Blue whale sucide, Crime news, Hindi news, National news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2017 17:10:10 IST
मदुराई: खूनी खेल बन चुके ‘ब्लू व्हेल’ गेम से तमिलनाडू में 19 साल के स्टूडेंट विग्नेश कुमार के मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को संदेह है कि मृतक विग्नेश उन 75 दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा था जो इस आत्महत्या के खूनी खेल को खेल रहे थे. 
 
बता दें कि पिछले दिनों  तमिलनाडु के मदुराई में इस स्टूडेंट विग्नेस ने खेल खेलते हुए फांसी लगा ली थी, जिसके शव को फांसी के फंदे से लटका पाया गया था. शव को नीचे उतारने के बाद छात्र के हाथ पर ब्लू-व्हेल का निशान देख सभी चौंक गए थे. 
 
 
ब्लू व्हेल का निशान देख तुरंत परिजनों ने पुलिस को सूचति किया था, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. ये मामला मदुराई के थिरुमंगलम का हैं जहां 19 वर्षीय कॉलेज छात्र विग्नेश अपने घर में बुधवार की शाम 4.15 बजे फांसी के फंदे से लटकता पाया गया था. विग्नेश के घर से एक नोट बरामद हुआ है जिसमें लिखा था-  ‘ब्लू व्हेल- यह एक गेम नहीं है, बल्कि खतरा है. एक बार जब आप इसमें प्रवेश कर जाएंगे, तो आप कभी भी बाहर नहीं निकल सकते.’
 
 
इस नोट को पढ़ने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई थी. मृतक छात्र के दोस्तों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह कई दिनों से अकेला ही रहता था. आपको बता दें, इस गेम की शुरुआत साल 2013 में रूस में हुई थी जिसके बाद से विश्व भर में लगभग 100 लोगों की मौत को इस गेम से जोड़ कर देखा जा रहा हैं. 
 
अब दिल्ली में भी खूनी ऑनलाइन ब्ले व्हेल गेम का असर दिखने लगा है, अशोक विहार इलाके में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. एक के बाद एक बच्चे इस गेम के झांसे में आकर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.

Tags