Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इतने काले चिट्ठे सामने आने के बाद भी रेपिस्ट राम रहीम अब भी ‘राज’ ही है

इतने काले चिट्ठे सामने आने के बाद भी रेपिस्ट राम रहीम अब भी ‘राज’ ही है

हिन्दुस्तान में लोगों की मेमोरी बेहद शॉर्ट टर्म की होती है, लोग भूल जाते हैं और इस आदत का खामियाजा कई बार उठाते हैं. ऐसा नहीं कि राम रहीम को लेकर जो बातें सामने आ रही है ऐसी बातें इससे पहले इस देश में दूसरे बाबाओं को लेकर सामने नहीं आई लेकिन फिर भी लोगों का बाबाओं से मोह नहीं छूटता.

Gurmeet Ram Rahim Singh, Honeypreet Insan, Ram Rahim Singh convicted, Dera Sacha Sauda, Ram Rahim Singh, Gurmeet Ram Rahim conviction, gurmeet ram rahim rape case, Gurmeet Ram Rahim verdict, Sirsa, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2017 18:42:04 IST
नई दिल्ली: हिन्दुस्तान में लोगों की मेमोरी बेहद शॉर्ट टर्म की होती है, लोग भूल जाते हैं और इस आदत का खामियाजा कई बार उठाते हैं. ऐसा नहीं कि राम रहीम को लेकर जो बातें सामने आ रही है ऐसी बातें इससे पहले इस देश में दूसरे बाबाओं को लेकर सामने नहीं आई लेकिन फिर भी लोगों का बाबाओं से मोह नहीं छूटता. लोग इन हैवान बाबाओं को भगवान मान लेते हैं लेकिन जब आस्था का ये किला ढहता है तो फिर कुछ नहीं बचता. बाबा राम रहीम के मामले में भी यही हुआ है. 
 
हरियाणा के सिरसा में मौजूद डेरा सच्चा सौदा में अपनी हैसीयत हर दिन बढ़ा रहा था और देखते-देखते वो एक दिन उस डेरे का चीफ बन गया. जिसके बारे में कहा जाता है कि उसके 5 करोड़ फॉलोवर दुनिया भर में हैं. जिसकी संपत्ति आज की तारीख में 10 हजार करोड़ की है. इस डेरे पर कब्जे के साथ ही राम रहीम ने अपनी एक ऐसी मायावी दुनिया खड़ी की. जिसमें उसने खुद को संद और भगवान मान लिया और अपने पांच करोड़ भक्तों को रियाया, मतलब ऐसी जनता जिसे उसने अपना मांसिक गुलाम बनाने की कोशिश की.
 
एक साध्वी की चिट्ठी जो तब के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम थी. यहीं से राम रहीम के दुर्दिन की शुरूआत हुई. जिसे आगे बढ़ाया एक स्वतंत्र पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की एक रिपोर्ट ने. जिसमें उसने डेरा के अंदर चलने वाले गोरखधंधे को उजागर किया. राम रहीम पर आरोप है कि उसने छत्रपति को मरवा डाला लेकिन इससे मुसीबत कम नहीं हुई और बढ़ गई. आगे मामला सीबीआई के पास पहुंचा. 
 
 
 

 
तब इस मामले की जांच करने वाले सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर ने कहा कि बाबा राम रहीम पर करीब 15 साल तक जांच चली और आखिरकार बलात्कारी जेल पहुंच ही गया. राम रहीम सिंह की दुर्गति की कहानी इतनी छोटी सी ही है लेकिन इस कहानी में इतने पेंच हैं, इतने गिरह हैं, इतने मोड़ हैं कि आज भी ये समझ से पड़े है कि जो आदमी पद्मभूषण पाने की लॉबिंग कर रहा था. जो गुरुद्रोणाचार्य जैसा सम्मानित पुरस्कार पाने के लिए जी जान से जुटा था. वो दरअसल बलात्कारी था. 
 
 
बता दें कि दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में राम रहीम को 20 साल की सजा हुई, आज की तारीख में वो अर्स से फर्श पर है. अभी उसके खिलाफ 38 मामले और हैं. जिसमें रेप, बलात्कार, नपुंसक बना देने , मर्डर सबका मामला है लेकिन चौकाने वाली बात ये है कि राम रहीम पर 250 लड़कियों के साथ बलात्कार का आरोप है. ये सारी लड़कियां बाबा के आश्रम में रहती थी.
 
राम रहीम को पिता बोलती थीं, वैसा ही मानती थी. आश्रम में मौजूद गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली इन लड़कियों का शिकार होता था. आरोप लगाने वाला का कहना है कि इसमें से ज्यादातर की उम्र 18 साल से भी कम थी. आरोप लगाने वालों का दावा है कि ये काम हनीप्रीत करवाती थीं. हनीप्रीत वो खूबसूरत महिला है जो बाबा के फिल्मों की हीरोइन होती थी. जिसे बाबा अपने साथ जेल में भी ले जाना चाहता था. जो बाबा को सजा होने के बाद हेलीकॉप्टर में बैठी दिखी और जिसके हिन्दुस्तान से फरार होने की खबरें हैं.

Tags