Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम मोदी-अमित शाह की अहम बैठक आज, मंत्रियों ने नामों पर होगा मंथन

कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम मोदी-अमित शाह की अहम बैठक आज, मंत्रियों ने नामों पर होगा मंथन

केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बैठक होगी. इसके लिए अमित शाह मथुरा से वापस दिल्ली लौट गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज पीएम और अमित शाह की बैठक में नये राज्यपालों की सूची पर भी मुहर लग सकती है. मंत्रिमंडल के शपथग्रहण के बाद नए राज्यपालों के नाम का भी ऐलान हो सकता है.

Narendra Modi, Amit Shah, PM Modi, Meeting of modi and shah, BJP, Modi cabinet, Modi Cabinet Expension, Rajiv Pratap Rudy, Sanjeev Balyan, president, Oath Taking Ceremony, National News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2017 03:34:16 IST
नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बैठक होगी. इसके लिए अमित शाह मथुरा से वापस दिल्ली लौट गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज पीएम और अमित शाह की बैठक में नये राज्यपालों की सूची पर भी मुहर लग सकती है. मंत्रिमंडल के शपथग्रहण के बाद नए राज्यपालों के नाम का भी ऐलान हो सकता है.
 
सूत्रों की मानें तो अमित शाह के घर पर नये शपथ लेनेवाले मंत्रियों को बुलाया जायेगा. अमित शाह से मुलाकात के बाद नए मंत्रियों के नाम का ऐलान भी हो सकता है. सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति भवन में कल सुबह दस बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नए मंत्रियों के शपथ दिलाएंगे. इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं.
 
कल होने वाले मोदी कैबिनेट के विस्तार को देखते हुए इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. अब तक 6 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इस्तीफा देने वालों में राजीव प्रताप रूडी, संजीव बालियान और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल है. इन्हें संगठन में लाया जा सकता है.
 
मंत्री कलराज मिश्र, बंडारू दत्तात्रेय और महेंद्र नाथ पांडेय ने भी इस्तीफा दे दिया है. महेंद्र को यूपी बीजेपी का अध्यक्ष बनाया  गया है. जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने भी स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफे की पेशकश की है. हालांकि इस बाबत सवाल पर वो चुप्पी साध गईं.
 
रेल मंत्री सुरेश प्रभु को हटाया जा सकता है. नितिन गडकरी को रेलवे देने की बात हो रही है हालांकि वो सड़क परिवहन मंत्रालय छोड़ना नहीं चाहते. बीजेपी से सत्यपाल सिंह, प्रहलाद पटेल और महेश गिरी को जगह मिल सकती है. शिवसेना से अनिल देसाई मंत्री बनाए जा सकते हैं.
 
गुजरात से बीजेपी सांसद विट्ठल रादड़िया, हिमाचल से अनुराग ठाकुर और असम से हेमंत विश्वशर्मा भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले गृह मंत्री राजनाथ के घर बैठक हुई जिसमें सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी ने हिस्सा लिया था.
 
मथुरा में बीजेपी-आरएसएस की समन्वय समिति की बैठक का आज दूसरा दिन है. आज की बैठक में यूपी के सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी हिस्सा लेंगे. कल कैबिनेट को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और RSS प्रमुख मोहन भागवत के बीच मथुरा में समन्वय समिति की बैठक हुई.

Tags