Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE ने लिया यू-टर्न, स्कूल परिसर में किताब बिक्री की दी अनुमति

CBSE ने लिया यू-टर्न, स्कूल परिसर में किताब बिक्री की दी अनुमति

सीबीएसई ने अपने पूर्व सर्कुलर में संशोधन कर स्कूल परिसर में किताब बिक्री के लिए अनुमति दे दी है. स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तक का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए ये निर्णय लिया गया है.

CBSE, CBSE School‬, NCERT, NCERT books, Sale of stationery inside school, School campus, India News, New Delhi‬‬, Hindi news, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2017 09:22:59 IST
नई दिल्ली : सीबीएसई ने अपने पूर्व सर्कुलर में संशोधन कर स्कूल परिसर में किताब बिक्री के लिए अनुमति दे दी है. स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तक का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए ये निर्णय लिया गया है.
 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उपसचिव के श्रीनिवासन ने सर्कुलर जारी कर कहा कि स्कूलों में किताब की दुकान खोनी जा सकती है, किताब मांगने की ऑनलाइन सुविधा भी होगी. किताब की दिकान में स्टेशनरी आइटम भी रखी जा सकेंगी. 
 
 
बता दें कि इस सर्कुलर में इस बात का जिक्र किया गया है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों को एनसीआरटी पुस्तक का उपयोग करने पर झोर दिया है. प्राइवेट स्कूलों ने सीबीएसई के इस फैसले का स्वागत किया है. गौरतलब है कि सीबीएसई ने इससे पहले स्कूल परिसर में व्यवसायिक गतिविधि पर रोक लगा दी थी जिसका स्कूल विरोध कर रहे थे.

Tags