Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कभी नहीं किया नोटबंदी का समर्थन, सरकार को दी थी चेतावनी : रघुराम राजन

कभी नहीं किया नोटबंदी का समर्थन, सरकार को दी थी चेतावनी : रघुराम राजन

राजन की किताब के अनुसार केंद्र सरकार के द्वारा उनकी असहमति बावजूद उनसे इस मुद्दे पर नोट तैयार करने को कहा गया था. आरबीआई ने नोट तैयार कर सरकार को सौंप दिया. इसके बाद सरकार ने निर्णय करने के लिए समिति बना दी.

Former RBI governor, Raghuram rajan, Former RBI governor, RBI, Modi government, Demonetisation, Notebandi, National news, Hindi news, New delhi
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2017 03:52:50 IST
नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने नोटबंदी पर अपना पद छोड़ने के एक साल बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. राजन ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्होंने कभी भी नोटबंदी की समर्थन नहीं किया है, बल्कि पीएम मोदी को नोटबंदी के खतरों के बारे में चेतावनी दी थी. राजन का मानना था कि इस फैसले से अल्पकाल में होने वाला नुकसान लंबी अवधि में इससे होने वाले फायदों पर भारी पड़ेगा. 
 
राजन की किताब के अनुसार केंद्र सरकार के द्वारा उनकी असहमति बावजूद उनसे इस मुद्दे पर नोट तैयार करने को कहा गया था. आरबीआई ने नोट तैयार कर सरकार को सौंप दिया. इसके बाद सरकार ने निर्णय करने के लिए समिति बना दी. राजन ने खुलासा किया कि समिति में आरबीआई की ओर से करेंसी से जुड़े डिप्टी गवर्नर को शामिल किया गया. इसका मतलब संभवत: यह था कि राजन ने स्वयं इन बैठकों में हिस्सा नहीं लिया.
 
राजन ने कहा कि उन्होंने काले धन को सिस्टम में लाने का मकसद पूरा करने के दूसरे तरीके भी सुझाए थे. राजन ने कहा कि उन्होंने फरवरी 2016 में मौखिक तौर पर अपनी सलाह दी और बाद में आरबीआई ने सरकार को एक नोट सौंपा जिसमें उठाए जानेवाले जरूरी कदमों और इसकी समयसीमा का पूरा खाका पेश किया गया था. 
 
 

सरकार ने नोटबंदी के फैसले का यह कहते हुए बचाव किया कि इससे टैक्स बेस बढ़ने से लेकर डिजिटल ट्रांजैक्शन में इजाफे तक कई दूसरे फायदे हुए हैं. राजन ने माना कि नोटबंदी के पीछे इरादा काफी अच्छा था, लेकिन इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. उन्होंने कहा, निश्चित रूप से अब तो कोई किसी सूरत में नहीं कह सकता है कि यह आर्थिक रूप से सफल रहा है.
  

तब प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बंद करने का ऐलान किया था. इसी सप्ताह आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि पुराने बंद किए गए 500 और 1000 रुपये के 99 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा हो गए.

Tags