Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी की ‘न्यू इंडिया’ टीम: निर्मला सीतारमण बनीं देश की रक्षा मंत्री, पीयूष गोयल को मिला रेल

मोदी की ‘न्यू इंडिया’ टीम: निर्मला सीतारमण बनीं देश की रक्षा मंत्री, पीयूष गोयल को मिला रेल

मोदी कैबिनेट का विस्तार हो गया है. रविवार को राष्ट्रपति भवन में 9 राज्यमंत्रियों और 4 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली. सभी मंत्रियों के आधाकारिक पोर्टफोलियो को जारी कर दिया गया है. निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री बनाया गया है, वहीं पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय दिया गया है.

Modi Cabinet reshuffle, reshuffle of modi cabinet, ‪Union Council of Ministers‬, Narendra Modi, Amit Shah, PM Modi, Meeting of modi and shah, BJP, Modi cabinet, Modi Cabinet Expension, ‪Satyapal Singh‬, ‪R. K. Singh‬, Ashwini Kumar Choubey, Shiv Paratap Shukla, Virendra Kumar, Anantkumar Hegde, Raj Kumar Singh, Oath Taking Ceremony, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2017 08:08:32 IST
नई दिल्ली. मोदी कैबिनेट का विस्तार हो गया है. रविवार को राष्ट्रपति भवन में 9 राज्यमंत्रियों और 4 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली. पीएमओ ने सभी मंत्रियों के मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है. निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री बनाया गया है, वहीं पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय दिया गया है.
 
रेल मंत्रालय से इस्तीफा दे चुके सुरेश प्रभु को वाणिज्य मंत्रालय सौंपा दिया गया है. वहीं उनकी जगह पीयूष गोयल को रेल मंत्री बनाया दिया गया है. राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री का प्रमोशन पा चुकीं निर्मला सीतारमण अब देश की दूसरी रक्षा मंत्री हो गई हैं.
 
उमा भारती जो मंत्रालय संभाल रही थीं, अब उसे नितिन गडकरी को सौंपा गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जल संसाधन एवं गंगा सफाई मंत्रालय की जिम्मेवारी भी सौंपी गई है.
 
ये रहें मंत्रियों के नाम और उनके मंत्रालय-
 
कैबिनेट मंत्री
 
1. धर्मेंद्र प्रधान- कौशल विकास व पेट्रोलियम मंत्रालय
 
2. पीयूष गोयल- रेल मंत्रालय
 
3. निर्मला सीतारमण- रक्षा मंत्रालय
 
4. मुख्तार अब्बास नकवी- अल्पसंख्यक मंत्रालय
 
5. सुरेश प्रभु- वाणिज्य मंत्रालय
 
6. स्मृति ईरानी- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
 
7. नितिन गडकरी-  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय , जल संसाधन मंत्रालय
 
8. उमा भारती- पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय
 
 राज्यमंत्री
 
1. शिव प्रताप शुक्ला – वित्त राज्यमंत्री
 
2. अश्विनी कुमार चौबे- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री
 
3. वीरेंद्र कुमार- महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री
 
4. अनंत कुमार हेगड़े- कौशल विकास राज्यमंत्री
 
5. राजकुमार सिंह- ऊर्जा एवं नवीकरणीय एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)
 
6. हरदीप सिंह पुरी- आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)
 
7. गजेंद्र सिंह शेखावत- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
 
8. सत्यपाल सिंह-एचआरडी मंत्रालय
 
9. अल्फोंस कन्ननथनम- पर्यटन मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)
 
बता दें कि  पीएम मोदी ने चीन में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार किया. इसके लिए रविवार को 10.30 बजे से राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ. जैसा कि पहले से कायास लगाए जा रहे थे, सब कुछ वैसा ही हुआ. मोदी की टीम में चार मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है, वहीं नौ नए चेहरे को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया है. 
 
इस विस्तार को बीजेपी के 2019 के चुनावी अभियान के नजर से भी देखा जा रहा है. मोदी मं‍त्री मंडल में केरल, कर्नाटक, दिल्‍ली, राजस्‍थान, बिहार और उत्‍तर प्रदेश के नये चेहरों को जगह दी गई है. मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेद्र प्रधान को प्रमोशन दिया गया है. उन्हें राज्यमंत्री से कैबिनेट का दर्जा दिया गया है.
 
बता दें कि विस्तार से पहले बीजेपी के 6 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वालों में राजीव प्रताप रूडी, महेंद्र पांडे, कलराज मिश्र, संजीव बालियान, फग्गन सिंह कुलस्ते, उमा भारती और बंडारू दत्तात्रेय हैं.
 

Tags