Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BRICS सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति ने किया जोरदार स्वागत

BRICS सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति ने किया जोरदार स्वागत

ब्रिक्स सम्मेलन की शुरुआत में सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात भी हुई. इस दौरान जिनपिंग ने पीएम मोदी का सम्मेलन में स्वागत किया

BRICS Summit, International Conference Center, Prime Minister, Narendra Modi, Welcomed, Chinese President, Xi Jinping, National news, Hindi news, Xiamen
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2017 03:18:46 IST
श्यामन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन पहुंच गए हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया. बता दें कि ये ब्रिक्स का 9वां सम्मेलन है. ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका देश शामिल हैं. इस बैठक से अलग पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी. ब्राज़ील के साथ भी आज ही द्विपक्षीय बातचीत होनी है. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बातचीत होगी. जहां हाल के दिनों में दोनों देशों में तनाव के बीच रिश्ते बेहतर करने पर बात होगी.
 
ब्रिक्स सम्मेलन की शुरुआत में सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात भी हुई. इस दौरान जिनपिंग ने पीएम मोदी का सम्मेलन में स्वागत किया. इसके बाद सभी सदस्य देशों के प्रमुखों ने साथ में तस्वीर खिंचवाई. इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आज इस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन होगा और इसके बाद प्लेनरी सेशन होगा.
 
 
इससे पहले रविवार को ब्रिक्स बिजनेस फोरम के उद्घाटन भाषण में चिनफिंग ने कहा कि ब्रिक्स देशों को भू-राजनीतिक मुद्दों को सुलझाने की प्रक्रिया में रचनात्मक हिस्सा लेकर उचित योगदान करना चाहिए. उन्होंने कहा, मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि जब हम सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समग्र दृष्टिकोण अपनाएंगे और इसके लक्षण तथा मूल कारणों से निपटेंगे तब आतंकियों के छिपने की जगह नहीं होगी.
 
बता दें कि यह सम्मेलन चीन के श्यामन में हो रहा है. इस दौरान मेजबान राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकोब जूमा का औपचारिक स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच खासी गर्मजोशी देखने को मिली.
 

Tags