Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सनकी किम जोंग ने बनाया हाइड्रोजन बम, अमेरिका में मचा सकता है तबाही

सनकी किम जोंग ने बनाया हाइड्रोजन बम, अमेरिका में मचा सकता है तबाही

दुनिया के सबसे सनकी तानाशाह के हाथ लग गया है ऐसा विनाशकारी हथियार जो मिनटों में हजारों मील दूर अमेरिका में भी तबाही मचा सकता है. हम बात कर रहे हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन की जिसने अमेरिका को हाइड्रोजन बम से बर्बाद करने की धमकी दी है.

Kim Jong Un, north korea, America, nuclear bomb, hydrogen bomb, South Korea, Salaakhen, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2017 05:50:08 IST
नई दिल्ली : दुनिया के सबसे सनकी तानाशाह के हाथ लग गया है ऐसा विनाशकारी हथियार जो मिनटों में हजारों मील दूर अमेरिका में भी तबाही मचा सकता है. हम बात कर रहे हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन की जिसने अमेरिका को हाइड्रोजन बम से बर्बाद करने की धमकी दी है. 
 
जी हां, अमेरिका समेत पूरी अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को धता बताते हुए उत्तर कोरिया ने छठी बार न्यूक्लियर टेस्ट कर लिया है. इस बार तो उसने हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण करके पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है, क्योंकि परमाणु बम के मुकाबले हाइड्रोजन कई गुना ज्यादा विध्वंसक और विनाशकारी होता है.
 
उत्तर कोरिया ने इस हाइड्रोजन बम का परीक्षण सुंगजी बायगाम क्षेत्र से करीब 24 किलोमीटर उत्तर पूर्व की दिशा में किया. जिसके बाद इलाके में 6.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इस परीक्षण की खबर सबसे पहले दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप ने जारी की. सैन्य अधिकारियों के हवाले से जारी इस बयान में कहा गया कि उत्तर कोरिया ने छठा परमाणु परीक्षण किया है. 
 
हालांकि उत्तर कोरिया ने पहले ही हाइड्रोजन बम बनाने का दावा कर दिया था. परीक्षण से पहले किम जोंग ने वैज्ञानिकों के साथ न्यूक्लियर वेपंज इंस्टिट्यूट का दौरा किया और परमाणु हथियारों को लेकर उनका मार्गदर्शन किया. उत्तर कोरिया की न्यूज एजेंसी KCNA ने किम-जोंग उन की कुछ तस्वीरें रिलीज की जिनमें किम जोंग को नए हाइड्रोजन बम का निरीक्षण करते दिखाया गया.
 
तस्वीरों में ब्लैक सूट पहने किम धातु की एक चीज को देखते हुए दिख रहा है. बताया जा रहा है कि हाई टैक्नोलॉजी और हाईली कैपेसिटी वाला ये हाइड्रोजन बम बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकता है. उत्तर कोरिया का दावा है कि बम के सभी इक्विपमेंट्स नॉर्थ कोरिया में ही डेवलप किए गए हैं और इसकी ताकत सैकड़ों किलोटन है. 
 

Tags