India- Pakistan War: पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और वह शनिवार सुबह से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में हमला कर रहा है। राजौरी, पूंछ और जम्मू में भारी गोलीबारी की जा रही है। इस फायरिंग में राजौरी के एक प्रशासनिक अफसर समेत 5 लोगों की मौत हो गई है।
जम्मू में हुआ नुकसान
पाकिस्तान रात के हमले के बाद सुबह से ही जम्मू पर ड्रोन हमले और गोलीबारी कर रहा है। भारी गोलीबारी की वजह से जम्मू के रिहायशी इलाकों में नुकसान पहुंचा है। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जानकारी दी कि राजौरी में पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राजकुमार थापा शहीद हो गए है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार हमला किया जा रहा, जिसका इंडियन आर्मी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
‘बुनयान-उल-मरसूस’ अभियान शुरू
आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह ऐलान करके कहा कि भारत के खिलाफ उन्होंने अभियान शुरू कर दिया है। इसे ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नाम दिया गया है, जिसका मतलब होता है सीसे से मजबूत दीवार। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उन्होंने भारत के पंजाब के ब्यास में स्थित ब्रह्मोस मिसाइल की स्टोरेज साइट पर हमला किया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी का दावा है कि भारत ने अपने फाइटर जेट्स से एयर टू सर्फेस मिसाइलें दागी है। इसका जवाब दिया जा रहा।
शनिवार सुबह से ही हमला कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने शनिवार सुबह भारत के उधमपुर के एक एयरबेस और पठानकोट में एक एयर फील्ड पर हमला किया है। पाकिस्तान का दावा है कि दोनों जगह को तबाह कर दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तानी एयरबेस नूर खान( रावलपिंडी), मुरीद( चकवाल) के रफीकी( शेरकोट) पर हमला किया। मालूम हो कि पकिस्तान ने शुक्रवार शाम को भारत के 26 शहरों पर मिसाइल से हमला किया, जवाब में भारत की तरफ से भी कार्रवाई की गई।