Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Odisa Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे की वजह से 5 ट्रेंनें रद्द, 5 डायवर्ट की गईं

Odisa Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे की वजह से 5 ट्रेंनें रद्द, 5 डायवर्ट की गईं

भुवनेश्वर: शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बहनागा स्टेशन से करीब 40 किलोमीटर दूर कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से जा टकराई जिसके बाद ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है बताया जा रहा है कि […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2023 22:15:49 IST

भुवनेश्वर: शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बहनागा स्टेशन से करीब 40 किलोमीटर दूर कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से जा टकराई जिसके बाद ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे की वजह से रेलवे ने छह ट्रेनों को रद्द कर दिया है. पांच ट्रेनों को दूसरे रुट पर भेज दिया गया है यानी डाइवर्ट कर दिया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

पुरी एक्सप्रेस 12837
यशवंतपुर एक्सप्रेस 12863
संतरागाछी पुरी स्पेशल 02837
शालीमार संबलपुर 20831
चेन्नई मेल 12839

इसी कड़ी में अब कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के मद्देनजर 2 जून को रात 8 बजे सियालदह से चलने वाली सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.

 

पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट

पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा कि, ‘ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है। ‘

इस हादसे में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. इसके अलावा घायल होने वालों की संख्या 179 पहुंच चुकी है जिसके बढ़ने की भी आशंका है. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूरी की पूरी ट्रेन ही पलट गई. ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए और सात बोगियां पटरी से उतर गई हैं. कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) के साथ हुए इस हादसे के बाद 10 यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. इस हादसे में जख्मी 132 यात्रियों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी ले जाया गया है. फिलहाल इस रुट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है.