Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मशहूर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर दौड़ी शोक की लहर

मशहूर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर दौड़ी शोक की लहर

मशहूर कन्नड़ वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर भी शोक की लहर दौड़ गई है. राजनीतिक पार्टियों से लेकर वरिष्ठ पत्रकारों ने और राज्य के सीएम ने ट्वीट कर घटना की निंदा करते हुए दुख व्यक्त की है

Gauri Lankesh Murder, Social media, Social Media tweet on Gauri Lankesh,  Editor Gauri Lankesh, Journalist Gauri Lankesh, Gauri Lankesh BJP, Gauri Lankesh Prahlad Joshi, Gauri Lankesh RSS, Gauri Lankesh Communalism
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2017 18:24:55 IST
बेंगलुरु: मशहूर कन्नड़ वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर भी शोक की लहर दौड़ गई है. राजनीतिक पार्टियों से लेकर वरिष्ठ पत्रकारों ने और राज्यों के सीएम ने ट्वीट कर घटना की निंदा करते हुए दुख व्यक्त की है. बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की आज उनके बेंगलुरु में राजा राजेश्वरी नगर में स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी है.  सिटी पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है. पुलिस ने उनकी बॉडी को घर के बरामदे से बरामद की है. बता दें कि लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे. 
 
हत्या की घटना पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रसिद्ध पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की सूचना मिलने के बाद से मैं हैरान हूं. मेरे पास इस जघन्य अपराध की निंदा के लिए कोई शब्द नहीं है. जबकि केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं यह सुनकर हैरान हूं कि बहादुर पत्रकार-कार्यकर्ता गौरी लंकेश की बेंगलुरु में गोली मार की हत्या कर दी गई है. अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इसके साथ देश के अन्य बड़े नेताओं ने भी भी गौरी लंकेश की हत्या पर दुख व्यक्त की है. 

Tags