Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली और श्रीनगर में 16 स्थानों पर NIA की छापेमारी

टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली और श्रीनगर में 16 स्थानों पर NIA की छापेमारी

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज आतंकी फंडिंग मामले में श्रीनगर, दिल्ली में 16 जगहों पर छापेमारी की है. इससे पहले भी एनआईए ने टेरर फंडिंग के आरोप में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह सहित सात को हिरासत में लिया था.   इनके यहां छापेमारी में […]

NIA raids, NIA, Srinagar, Delhi, Jammu kashmir, Terror funding case, National news, Hindi news, Nowhatta
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2017 05:26:07 IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज आतंकी फंडिंग मामले में श्रीनगर, दिल्ली में 16 जगहों पर छापेमारी की है. इससे पहले भी एनआईए ने टेरर फंडिंग के आरोप में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह सहित सात को हिरासत में लिया था.
 
इनके यहां छापेमारी में केंद्रीय एजेंसी को खाता बही, दो करोड़ रुपये नकद के साथ ही लश्करे तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन सहित प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों के लेटरहेड मिले थे. इससे पहले नआईए ने 5 सितंबर को एक फ्रीलांस फोटो-पत्रकार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दोनों पत्थरबाजी और सुरक्षार्किमयों के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए समर्थन जुटाने में कथित तौर पर शामिल थे.
 
एनआईए की टीम ने श्रीनगर में 11 लोकेशन और दिल्ली में पांच जगहों पर हवाला के जरिए पाकिस्तान से फंड ट्रांसफर के आरोप में छापेमारी की है. इस फंड का इस्तेमाल घाटी में अशांति फैलाने और सुरक्षाबलों के खिलाफ पत्थरबाजी की साजिश में इस्तेमाल किया जाता है.
 
 
एनआईए द्वारा की गई गिरफ्तारियां और छापेमारी 30 मई को दर्ज मामले की जांच का हिस्सा है, जिसमें पाकिस्तान स्थित जमात-उद-दावा और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा नेता हाफिज सईद बतौर आरोपी नामजद है. 
 

Tags