Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आर्मी चीफ बिपिन रावत बोले- चीन और पाकिस्तान से एक साथ हो सकता है युद्ध

आर्मी चीफ बिपिन रावत बोले- चीन और पाकिस्तान से एक साथ हो सकता है युद्ध

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने बुधवार को बड़ी चेतावनी देते हुए इस बात की तरफ इशारा कर दिया कि भारत को ना केवल चीन से बल्कि पाकिस्तान से भी युद्ध के लिए तैयार रहना होगा. थल सेना प्रमुख ने चीन और पाकिस्तान से दो मोर्चों पर एक साथ युद्ध की आशंका को खारिज नहीं किया.

Army Chief Gen Bipin Rawat, Chinese threats, India, China, Pakistan, two-front war, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2017 03:28:50 IST
नई दिल्ली : आर्मी चीफ बिपिन रावत ने बुधवार को बड़ी चेतावनी देते हुए इस बात की तरफ इशारा कर दिया कि भारत को ना केवल चीन से बल्कि पाकिस्तान से भी युद्ध के लिए तैयार रहना होगा. थल सेना प्रमुख ने चीन और पाकिस्तान से दो मोर्चों पर एक साथ युद्ध की आशंका को खारिज नहीं किया.
 
उन्होंने कल दिल्ली में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा, ‘जहां तक उत्तरी इलाकों की बात है तो वहां पर चीन ने आंख दिखानी शुरू कर दी है. वह धीरे-धीरे छोटे-छोटे हिस्सों पर कब्जा करते हुए भारत के धैर्य का टेस्ट कर रहा है. हमें हर तरीके की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि धीरे-धीरे ये स्थिति बेहद विवादास्पद होती जा रही है.’
 
बिपिन रावत की तरफ से ये चेतावनी भरा बयान उस वक्त आया जब कुछ ही दिन पहले भारत और चीन के बीच 73 दिनों तक चला डोकलाम विवाद शांत हुआ. महज एक हफ्ते बाद ही आर्मी चीफ की तरफ से ऐसा बयान आना बड़ी चेतावनी है.
 
थल सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि जब भारत चीन से निपट रहा होगा तब पाकिस्तान मौके का फायदा उठा सकता है. उन्होंने कहा कि डोकलाम जैसी और भी घटनाएं हो सकती हैं.
 
ऐसा नहीं है कि आर्मी चीफ ने दो मोर्चों पर एक साथ जंग के लिए पहली बार चेताया हो बल्कि इससे पहले भी ऐसी आशंका जताई जा चुकी है. आर्मी चीफ के बयान का समय बड़ा सवाल खड़ा करता है. परमाणु हथियार पर बोलते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है कि परमाणु हथियार संपन्न देश युद्ध नहीं करते या परमाणु हथियार युद्ध रोक दें.
 
बिपिन रावत का बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के दूसरे दिन आया है, जिससे बड़ा सवाल खड़ा होता दिख रहा है. अनुमान लगाया जा रहा था कि पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति से बात के बाद स्थिति शांतिपूर्ण होगी, लेकिन आर्मी चीफ के बयान से ऐसा नहीं लगता. 
 
 

Tags