Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NEET के तहत दाखिले में हो रही देरी पर SC सख्त, मध्य प्रदेश सरकार को दी 3 दिनों की डैडलाइन

NEET के तहत दाखिले में हो रही देरी पर SC सख्त, मध्य प्रदेश सरकार को दी 3 दिनों की डैडलाइन

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को नीट के तहत दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 3 और दिनों का समय दिया है. साथ ही कोर्ट ने सरकार की उस मांग को ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने 1 हफ्ते का समय मांगा था.

MCC, NEET counselling 2017, NEET, NEET 2017, mcc.nic.in, NEET 2017 counselling, NEET counselling, CBSE NEET 2017, MBBS, india results, NEET, Supreme Court, National Eligibility cum Entrance Test, National News, Education news, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2017 07:03:35 IST
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को नीट के तहत दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 3 और दिनों का समय दिया है. साथ ही कोर्ट ने सरकार की उस मांग को ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने 1 हफ्ते का समय मांगा था.
 
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसिलिंग मामले से जुड़े मध्यप्रदेश सरकार की याचिका को खारिज कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वो 10 दिनों के भीतर फिर से नीट के तहत दाखिले किये जायें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हाई कोर्ट के आदेश को लागू किया जाए.
 
पिछले साल सितम्बर में सुप्रीम कोर्ट ने 2016-17 एडमिशन के लिए मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग को रद्द कर दिया था. उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मध्यप्रदेश सरकार ने अंडरग्रेजुएट कॉलेजों में काउंसिलिंग कराने को लेकर केन्द्र के प्रावधानों को फॉलो नहीं किया था.
 
 
सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजों को नए काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया था और राज्य सरकार को भी केन्द्र सरकार और कानून के तहत दिए गए नियमों और निर्देशों को सख्ती से लागू करने को कहा था.
 
सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजों को नए काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया था और राज्य सरकार को भी केन्द्र सरकार और कानून के तहत दिए गए नियमों और निर्देशों को सख्ती से लागू करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पाया था कि प्राइवेट कॉलेजों ने भी मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस की काउंसिलिंग में केन्द्र के गाइडलाइन्स को लागू नहीं किया था.
 
पिछले साल पूरे भारत में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए नीट को अनिवार्य किया गया था, लेकिन कुछ राज्यों में मेडिकल परीक्षा के उम्मीदवारों ने नीट 2017 को रद्द किए जाने की मांग की थी.

Tags