Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक ही दिन में तीसरा रेल हादसा, अब महाराष्ट्र के खंडाला में बेपटरी हुई मालगाड़ी

एक ही दिन में तीसरा रेल हादसा, अब महाराष्ट्र के खंडाला में बेपटरी हुई मालगाड़ी

महाराष्ट्र के खंडाला में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है

Goods train deraile, Khandala train derailement, Maharashtra, Ranchi Rajdhani express, Ranchi Rajdhani express derail, Indian Railway, Train accident, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2017 12:13:06 IST
मुंबई: रेलवे के लिए आज का दिन हादसों भरा रहा है. दिन में एक के बाद एक दो ट्रेन हादसे होने के बाद अब महाराष्ट्र के खंडाला में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. 
 
बता दें कि इससे पहले आज ही यानि गुरुवार को ही दिल्ली आ रही रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और पॉवर कार पटरी से उतर गई है. ये हादसा दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास हुआ है. संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. ये दुर्घटना सुबह 11.45 बजे की है. रेलवे अधिकारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि अभी तक हादसे के कारणों का कुछ पता नहीं चला है.
 
 
अभी दुर्घटना की जांच चल रही है. अधिकारी ने कहा कि हमारा पहला काम हमारे यात्रियों को रेस्क्यू करना है. हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. जबकि एक व्यक्ति इमाम हुसैन घायल हो गया जिसे लोक नायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 
 
इससे पहले गुरुवार को ही हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा सोनभद्र के फफराकुंड के पास सुबह करीब 6:25 पर हुआ. हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है. 
 
 
एक महीने में चौथी घटना
बता दें कि पिछले एक महीने में अब तक कुल चार पैसेंजर और मालगाड़ी ट्रेन पटरी से उतर चुकी हैं. जिसमें पहला हादसा सबसे ज्यादा भयावह था. 19 अगस्त को यूपी के मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें 22 लोगों की मौत हुई और 126 लोग घायल हुए.  इसके बाद 23 अगस्त को औरैया जिले में कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी. इस हादसे में कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे जिसमें 100 लोग घायल हुए.

Tags