Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनाव सुधार को लेकर SC ने केंद्र और चुनाव आयोग से 4 हफ्तों में मांगा जवाब

चुनाव सुधार को लेकर SC ने केंद्र और चुनाव आयोग से 4 हफ्तों में मांगा जवाब

नई दिल्ली: चुनाव सुधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए केंद्र और चुनाव आयोग से चार हफ्ते में जवाब मांगा है.   दरअसल, चुनाव सुधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायक की गई थी. इस जनहित याचिका में […]

Supreme Court, Election Commission, Central Goverment, Election Reform, Election, Supreme Court News, National News, Hindi News, Supreme Court News
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2017 08:57:17 IST
नई दिल्ली: चुनाव सुधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए केंद्र और चुनाव आयोग से चार हफ्ते में जवाब मांगा है.
 
दरअसल, चुनाव सुधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायक की गई थी. इस जनहित याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाए कि उम्मीदवार नामांकन के वक्त आपराधिक रिकार्ड, शैक्षणिक जानकारी और देनदारी संबंधी जानकारी के हलफनामे के साथ सबूत के तौर पर कागजात भी लगाएं. 
 
 
याचिका में ये भी कहा गया है कि अगर इस जानकारी संबंधी दस्तावेज नहीं लगाए जाते तो चुनाव अधिकारी हलफनामे की जानकारी को सत्यापित नहीं कर सकता, जो कि चुनाव सुधार को लेकर कवायद में रुकावट पैदा करता है.
 
इसके अलावा अगर ये कदम उठाया जाता है तो मतदाताओं को भी अपने उम्मीदवारों के बारे में सही जानकारी मिलने में आसानी रहेगी. बता दें कि इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने याचिका को रद्द कर दिया था. हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

Tags