Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम भरोसे रेलवे, बिना इंजन करीब एक किलोमीटर दौड़ती रही शिवगंगा एक्सप्रेस

राम भरोसे रेलवे, बिना इंजन करीब एक किलोमीटर दौड़ती रही शिवगंगा एक्सप्रेस

देश में एक के बाद एक हो रहे रेल हादसों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. गुरुवार को लगातार तीन रेल हादसों के सदमें से लोग अभी उभर भी नहीं पाए थे कि अब एक और रेल हादसे की खबर आ रही है.

Shivganga Express, Train Accident, Bhadohi, Allahabad, Varanasi, Kappling open, derailed, Train Accident, Train Accident in India, Railway, Railway News, Train, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2017 12:15:58 IST
नई दिल्ली: देश में एक के बाद एक हो रहे रेल हादसों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. गुरुवार को लगातार तीन रेल हादसों के सदमें से लोग अभी उभर भी नहीं पाए थे कि अब एक और रेल हादसे की खबर आ रही है.
 
खबर के अनुसार दिल्ली से वाराणसी आ रही 12560  शिवगंगा एक्सप्रेस इलाहाबाद स्टेशन से आगे झूंसी स्टेशन के करीब बिना इंजन के करीब एक किलोमीटर तक दौड़ पड़ी. दरअसल, शिवगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग आज इलाहाबाद व वाराणसी के बीच दो बार टूट गई. 
 
 
इसके बाद शिवगंगा एक्सप्रेस का इंजन आज रामनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास 24 डिब्बों को छोड़कर अलग हो गया. स्टेशन मास्टर अशोक कुमार ने बताया कि शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन कपलिंग खुल जाने की वजह से ट्रेन को छोड़कर करीब एक किलोमीटर आगे निकल गया. हालांकि बिना इंजन के पटरी पर दौड़ती यह ट्रेन आगे जाकर एक गांव में रुक गई.
 
खबर के अनुसार इस हादसे में किसी यात्रियों की जान को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. जिसके बाद डिब्बों के रुकने के बाद यात्रियों ने यहां जमकर हंगामा भी किया. वहीं सूचना मिलने के बाद दोबारा से ट्रेन के इंजन को जुड़वाया गया. इसके बाद 11 बजकर छह मिनट पर ट्रेन को गंतव्य के लिये रवाना कर दिया गया.

Tags