Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारतीय रुपया छोड़ अपने साम्राज्य में खुद की करेंसी चलाता था बलात्कारी बाबा राम रहीम

भारतीय रुपया छोड़ अपने साम्राज्य में खुद की करेंसी चलाता था बलात्कारी बाबा राम रहीम

कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वार्टर में सर्च ऑपरेशन किया गया. डेरा के हेडक्वार्टर में राम रहीम अपनी प्लास्टिक करेंसी चलाता था. तलाशी के दौरान ऐसी करेंसी मिली हैं. डेरे के दुकानदार छुट्टे के लिए इस करेंसी का प्रयोग करते थे.

Plastic currency, Plastic currency found in Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim Singh, Five people have been found, Dera HQ search, punjab and haryana high court, Honeypreet Insan, Dera Sacha Sauda, forensic team, Dera Chief, Dera Sacha Sauda sirsa ashram, Sirsa, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2017 16:39:33 IST
सिरसा: कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वार्टर में सर्च ऑपरेशन किया गया. डेरा  के हेडक्वार्टर में राम रहीम अपनी प्लास्टिक करेंसी चलाता था. तलाशी के दौरान ऐसी करेंसी मिली हैं. डेरे के दुकानदार छुट्टे के लिए इस करेंसी का प्रयोग करते थे. इनका इस्तेमाल ग्राहक बाद में सामान खरीदने में कर सकता था. बलात्कारी बाबा इन करेंसी को अपनी करेंसी की तरह चलता था. तलाशी के दौरान बरामद किए गए सिक्कों में 5, 10, 15, 20 रुपए के सिक्के हैं. इस करंसी पर डेरा सच्चा सौदा सिरसा, धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा और उसकी कीमत लिखी हुई है. प्लास्टिक के बने ये सिक्के डेरा हेडक्वॉर्टर के पास बाजार में मिले थे. ये सिक्के 10 रुपये से लेकर अलग-अलग मूल्यों के हैं. 
 
बाहर से आए शख्स को डेरे में कुछ भी खरीद के लिए रुपये को डेरे की करंसी से बदलवाना पड़ता था. डेरे में आने वाले हजारों बाबा के भक्त इस मुद्रा का प्रयोग करते रहे हैं. पहले बाजार में किसी एक स्थान से टोकन ले लेते और फिर इसके बाद जहां चाहा वहां से कोई भी सामान यहां तक होटल में भी खाना खा सकते थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में पुरानी करेंसी भी बरामद की गई है. संभवत: नोटबंदी के दौरान डेरा इस पुरानी करेंसी को नई करेंसी में बदलवा नहीं सका. राम रहीम डेरा डेरा के जिस सेक्टर तीन में रहता था. वहां तलाशी के दौरान काफी तादाद में शेरवानियां मिलीं. डिजायनर कपड़ों का यहां भरमार था. सर्च ऑपरेशन में राम रहीम के 3 हजार डिजायनर कपड़े मिले तो वहीं 1500 जोड़े जूते, कलरफुल टोपियां, कीमती अंगूठियां और हार भी मिले.
 
तलाशी के दौरान राम रहीम के इस्तेमाल की जानी वाली कीमती चीजें भी नजर आईं. उसके कमरे में आलीशान बेड भी मिला. राम रहीम के कमरे में राजसी ठाठ-बाट के पूरे इंतजाम थे. तलाशी के दौरान यहां बेहद आलीशान कुर्सियां और सोफे मिले. राम रहीम की चर्चित गुफा की तलाशी के दौरान वहां से दो नाबालिग बच्चे और तीन युवक मिले. बच्चों को बाल संरक्षण विभाग को सौंपा गया है. राम रहीम की गुफा से एक वॉकी-टॉकी भी मिला है. रूड़की से आए फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने गुफा की तहकीकात की. तलाशी के दौरान डेरे से बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. डेरे को दो कमरों को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि डेरे के अंदर कई कंप्यूटर और हार्ड डिस्क मिली है. जिन्हें प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है. डेरे को 10 सेक्टर में बांटकर तलाशी चलाई गई. सर्च ऑपरेशन में 41 पैरामिलिट्री कंपनियां, 4 आर्मी की टुकड़ियां, 4 जिलों की पुलिस शामिल रही. डेरे में खुदाई के लिए 6 जेसीबी, ताला तोड़ने के लिए 20 से ज्यादा एक्सपर्ट, बुलेट प्रूफ गाडियां, क्रेन और फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई थी. राम रहीम के डेरे में पहले दिन की तलाशी पूरी हो गई है. आज सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक यानी 11 घंटे तक तलाशी चली. कल भी सर्च ऑपरेशन होगा.
 
 
 

Tags