Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जज्बे को सलाम: आज सेना में शामिल होंगी दो वीरांगनाएं, दोनों के पति दे चुके हैं शहादत

जज्बे को सलाम: आज सेना में शामिल होंगी दो वीरांगनाएं, दोनों के पति दे चुके हैं शहादत

एक कहावत आपने खूब सुनी होगी कि ' मौत की मंडियों में जा-जाकर अपने बेटों की बोलियां दी हैं, देश ने जब भी एक सिर मांगा, हमने भर-भरकर झोलियां दी हैं...' जंग के मैदान में आज के दौर में बेटों के साथ साथ बेटियां भी कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मनों के दांत खट्टे कर रही हैं.

Indian Army, widow, martyer, officers training academy, chennai    Lady Cadet, Shedge Swati Babanrao, Col Santosh Mahadik, Cadet Shedge Swati Babanrao, Cadet Nithi Dubey, Mukesh Kumar
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2017 18:32:54 IST
नई दिल्ली: एक कहावत आपने खूब सुनी होगी कि ‘ मौत की मंडियों में जा-जाकर अपने बेटों की बोलियां दी हैं, देश ने जब भी एक सिर मांगा, हमने भर-भरकर झोलियां दी हैं…’ जंग के मैदान में आज के दौर में बेटों के साथ साथ बेटियां भी कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मनों के दांत खट्टे कर रही हैं. इसी जज्बे को चरितार्थ कर रही हैं देश की बेटियां जो शनिवार को भारतीय सेना में शामिल होने वाली हैं.
 
खास बात ये है कि दोनों महिला ऑफिसर के पति शहीद हो चुके हैं और अब ये वीरांगनाएं फोर्स में शामिल होकर दुश्मनों से अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए आतुर हैं. 
 
ये दो वीरागंनाएं है चेन्नई लेडी कैडेट की लैडी कैडर शेडगे स्वाति बबनराव और लैडी कैडर निधि दुबे जो शनिवार को पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेंगी. स्वाति बबनराव के पति  कर्नल संतोष महादिक जम्मू कश्मीर में शहीद हुए थे जबकि निधि दुबे के पति नाइक मुकेश कुमार भी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे. 
 
 

Tags