Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 4 दिन के J&K दौरे पर श्रीनगर पहुंचे राजनाथ सिंह, सीएम और राज्यपाल के साथ करेंगे बैठक

4 दिन के J&K दौरे पर श्रीनगर पहुंचे राजनाथ सिंह, सीएम और राज्यपाल के साथ करेंगे बैठक

गृह मंत्री राजनाथ सिंह 4 दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंच चुके हैं. इस दौरे में राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एनएन वोहरा के साथ राज्य की कानून व्यवस्था पर चर्चा करेंगे.

home minister, Rajnath Singh, CM, Mehbooba Mufti, governor, NN Vohra, J&K visit, Four day visit of Jammu & Kashmir, National News, hindi news, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2017 03:25:51 IST
नई दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह 4 दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंच चुके हैं. इस दौरे में राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एनएन वोहरा के साथ राज्य की कानून व्यवस्था पर चर्चा करेंगे. दौरे से पहले ही गृहमंत्री ने साफ कर दिया है कि वे खुले दिमाग से कश्मीर जा रहे हैं और हर किसी से मिलने के लिए तैयार हैं. इस दौरान राजनाथ सिंह विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात के साथ-साथ युवा छात्रों के साथ भी संवाद करेंगे.
 
दौरे से पहले राजनाथ सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि सभी से बातचीत हो. इसलिए जो भी मुझसे मिलेगा, मैं उससे बात करूंगा. राजनाथ का यह दौरा शनिवार से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कश्मीर मुद्दे को हल करने की पूरी मंशा है.
 
 
राजनाथ सिंह श्रीनगर और जम्मू में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे. वे राज्य में जम्मू एवं कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों से भी मुलाकात करेंगे. उनके साथ केन्द्रीय गृहसचिव श्री राजीव गाबा और गृह मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कश्मीर दौरे पर है.गृह मंत्री राजनाथ सिंह 9 सितंबर से 12 सितंबर के बीच कश्मीर में रहेंगे.
गृहमंत्री के साथ गृह सचिव राजीव गौबा और गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह अपने दौरे के दौरान राज्यपाल एन एन वोहरा और सीएम महबूबा मुफ्ती से मिलेंगे और जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे.

Tags