Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है. जबकि सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया है.

Jammu-Kashmir, Terrorist, Search operation, Security forces, Cordon and search operations, Baramulla, National news, Sopore
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2017 04:00:51 IST
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है. जबकि सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू की. आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देख सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की.
 
बारामूला के रफियाबाद में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शनिवार को मुठभेड की खबर आ रही है. सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर ली है. सुरक्षाबलों को फिलहाल इस इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
 
 
इससे पहले सुरक्षाबलों ने सोमवार को भी खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों को बारामूला जिले के सोपोर के शंगर्गंड क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके उन्होंने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन किया और फिर मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को मार गिराया. दोनों आंतकियों की पहचान नईम (सोपोर) और आशिक (पट्टन) के रूप में हुई है, जो लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए थे.
 

Tags